Vaio भारतीय बाजार में करेगी वापसी, 15 जनवरी 2021 को होगा नया लैपटॉप लॉन्च
Vaio लंबे समय के बाद भारतीय बाजार में वापसी करने वाली है। कंपनी ने अपने नए लैपटॉप की लॉन्चिंग का ऐलान कर दिया है। 15 जनवरी 2021 को Vaio का नया लैपटॉप पेश किया जाएगा और इसकी बिक्री ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart से की जाएगी।
By Ajay VermaEdited By: Updated: Fri, 08 Jan 2021 07:35 AM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। टेक कंपनी Vaio लंबे समय के बाद भारतीय बाजार में वापसी करने वाली है। कंपनी ने अपने नए लैपटॉप की लॉन्चिंग का ऐलान कर दिया है। 15 जनवरी 2021 को Vaio का नया लैपटॉप पेश किया जाएगा और इसकी बिक्री ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart से की जाएगी। इस अपकमिंग लैपटॉप का लाइव पेज एक्टिव हो गया है। आपको बता दें कि Vaio के लैपटॉप की मार्केटिंग हॉन्ग-कॉन्ग की कंपनी Nexsto करेगी।
Vaio के लैपटॉप का पेज Flipkart पर लाइव हो गया है, जिसमें डिवाइस को देखा जा सकता है। पेज पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार Vaio के अगामी लैपटॉप का वजन काफी हल्का होगा। हालांकि, पेज से लैपटॉप के नाम, कीमत या फीचर की जानकारी नहीं मिली है। अन्य लीक्स की मानें तो यूजर्स को अपकमिंग लैपटॉप में Intel Tiger Lake प्रोसेसर और AMD Ryzen ग्राफिक कार्ड मिल सकता है। Vaio की रीजनल बिजनेस डायरेक्टर सीमा भटनागर ने कहा है कि हम अपने ब्रांड को भारतीय बाजार में उतारने के लिए एकदम तैयार और उत्साहित हैं। उन्होंने आगे कहा है कि हम भारतीय बाजार में मांग के अनुसार अपने डिवाइस लॉन्च करेंगे।
बता दें कि 1996 में टेक्नोलॉजी कंपनी Sony ने Vaio को पर्सनल कंप्यूटर की सब्सिडियरी के तौर पर लॉन्च किया था। Vaio ने ग्लोबल बाजार में शानदार और हल्के वजन के लैपटॉप के दम पर अपनी जगह बनाई। इसके बाद ही कंपनी ने टू इन वन और हाइब्रिड मॉडल लॉन्च किए। 2014 में सोनी ने Vaio को जापान की एक कंपनी को बेच दिया। इस लैपटॉप से मिल सकती है टक्कर
Vaio के लैपटॉप को भारतीय बाजार में PureBook X14 से कड़ी टक्कर मिल सकती है। PureBook X14 लैपटॉप की बात करें तो इसे नोकिया ने तैयार किया है और इसकी कीमत 59,990 रुपये है। Nokia PureBook X14 लैपटॉप में 14 इंच फुल एचडी IPS डिस्पले मिलेगी, जो Dolby Vision, 86 प्रतिशत बॉडी स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो, 250 nits पीक ब्राइटनेस, 178 डिग्री व्यूइंग एंगल दिया गया है। Nokia PureBook X14 में Intel Core i5 10th जनरेशन प्रोसेसर दिया गया है।
यह 1.6GHz बेस फ्रिक्वेंसी और 4.2GHz अधिकतम टर्बो फ्रिक्वेंसी के साथ आएगा। लैपटॉप में ग्राफिक्स के तौर पर इंटीग्रेटेड इंटेल यूएचडी 620 ग्राफिक्स के साथ ही 1.1GHz टर्बो स्पीड और 4K सपोर्ट के साथ आएगा। लैपटॉप में Intel Quick Sync Video, Intel InTru 3D Technology और Intel Clear Video HD टेक्नोलॉजी का सपोर्ट मिलेगा।