Move to Jagran APP

Amazon पर शुरू हुआ Vivo Carnival, ₹27,000 का फोन ₹10,000 से कम में खरीदने का मौका

सेल के दौरान यूजर्स No Cost EMI की विकल्प भी दिया जाएगा जिससे उन्हें 2600 रुपये तक का बेनिफिट होगा। इसके अलावा 3000 रुपये का अतिरिक्त एक्सचेंज डिस्काउंट भी दिया जाएगा

By Shilpa Srivastava Edited By: Updated: Thu, 04 Jul 2019 09:18 AM (IST)
Hero Image
Amazon पर शुरू हुआ Vivo Carnival, ₹27,000 का फोन ₹10,000 से कम में खरीदने का मौका
नई दिल्ली, टेक डेस्क। ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर Vivo Carnival सेल का आयोजन किया गया है। यह सेल 2 जुलाई से शुरू होकर 4 जुलाई तक चलेगी। इसमें यूजर्स 5,600 रुपये तक प्रोडक्टस पर बचा सकते हैं। सेल के दौरान यूजर्स No Cost EMI की विकल्प भी दिया जाएगा जिससे उन्हें 2,600 रुपये तक का बेनिफिट होगा। इसके अलावा 3,000 रुपये का अतिरिक्त एक्सचेंज डिस्काउंट भी दिया जाएगा। यहां हम आपको सेल में मिलने वाले सभी ऑफर्स की जानकारी दे रहे हैं।

Vivo Carnival सेल में मिल रहे ये ऑफर्स: Vivo V15 का 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज 26,990 रुपये के बजाय 19,990 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इस पर 10,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। अगर ग्राहक पूरी एक्सचेंज वैल्यू लेने में कामयाब हो जाते हैं तो उन्हें यह फोन 9,990 रुपये में मिल सकता है। वहीं, V15 Pro को 32,990 रुपये के बजाय 26,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस पर भी 10,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है।

Vivo V15 स्मार्टफोन में कई खासियतें दी गई है। यह फोन Amazon पर कम कीमत में खरीदने के लिए उपलब्ध है। अगर आप भी इसे खरीदना चाहते हैं तो क्लिक करें यहां। 

Vivo Y15 को 2,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ 13,990 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इस पर 2,000 रुपये का अतिरिक्त एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। साथ ही 9,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। Vivo Y17 की बात करें तो इस फोन को 3,000 रुपये क डिस्काउंट के साथ 15,990 रुपये में उपलब्ध कराया गया है। इस पर भी 9,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है।

Vivo Y17 बजट सेगमेंट में लॉन्च हुआ एक शानदार स्मार्टफोन है। अगर आप इस फोन को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो Amazon पर आपको अच्छा ऑफर दिया जा रहा है। इसे खरीदने के लिए क्लिक करें यहां। 

Vivo V9 Pro का 6 जीबी रैम वेरिएंट 19,990 रुपये के बजाय 16,990 रुपये में खरीदा जा सकेगा। साथ ही 9,500 रुयपे तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। इसके अलावा 2,500 रुपये का अतिरिक्त एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। इसके अलावा Vivo Y91 को 10,990 रुपये के बजाय 9,990 रुपये में खरीदा जा सकेगा। साथ ही 8,500 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। अगर ग्राहक पूरी एक्सचेंज वैल्यू लेने में कामयाब हो जाते हैं तो उन्हे यह फोन 1,490 रुपये में मिल सकता है।

यह भी पढ़ें:

Xiaomi Redmi Note 7 Pro का 6GB रैम और 64GB स्टोरेज मॉडल भारत में लॉन्च

WhatsApp को टक्कर देगी BSNL, इन बेनिफिट्स के साथ आएगी वॉयस ओवर WiFi सर्विस

Flipkart Flipstart Days सेल का आखिरी दिन, ₹ 1,000 से कम में खरीदें ईयरफोन्स