Move to Jagran APP

वीवो कार्निवल सेल: स्मार्टफोन्स पर मिल रहा 8000 रुपये तक का डिस्काउंट

सेल के दौरान वीवो के टॉप-सेलिंग स्मार्टफोन्स Vivo X21, V11 Pro और V9 Pro समेत कई अन्य स्मार्टफोन्स पर आकर्षक ऑफर भी दिया जा रहा है

By Shilpa Srivastava Edited By: Updated: Wed, 17 Oct 2018 06:56 PM (IST)
Hero Image
वीवो कार्निवल सेल: स्मार्टफोन्स पर मिल रहा 8000 रुपये तक का डिस्काउंट
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। वीवो इंडिया की कार्निवल सेल शुरू हो चुकी है। यह सेल 18 अक्टूबर तक चलेगी। इस दौरान वीवो के टॉप-सेलिंग स्मार्टफोन्स Vivo X21, V11 Pro और V9 Pro समेत कई अन्य स्मार्टफोन्स पर आकर्षक ऑफर भी दिया जा रहा है। इसके साथ ही ग्राहकों को कैशबैक और EMI ऑफर्स भी दिए जाएंगे। ग्राहकों को कुछ चुनिंदा स्मार्टफोन्स पर बायबैक गारंटी और फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट ऑफर दिया जाएगा। इसके अलावा यूजर्स RealMe 1 को भी ऑफर्स के साथ अमेजन इंडिया से खरीद सकते हैं।

वीवो कार्निवल सेल:

Vivo V9 Pro को 19,990 रुपये के बजाय 17,990 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इस पर 2,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है।

Vivo V11 Pro के 6 जीबी रैम वेरिएंट को 3,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ 25,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसकी MRP 28,990 रुपये है।

Vivo V11 के 6 जीबी रैम वेरिएंट को 4,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ 20,990 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसकी MRP 24,990 रुपये है।

Vivo V11 और V11 Pro के साथ फ्री ब्लूटूथ ईयरफोन्स और वन-टाइम फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट भी दिया जा रहा है।

Vivo V9 को 8,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ 15,990 रुपये में, Vivo V9 Youth को 19,990 रुपये के बजाय 13,990 रुपये में और Vivo Y66 का 3 जीबी रैम वेरिएंट 8,000 के डिस्काउंट केसाथ 7,990 रुपये में खरीदा जा सकेगा।

HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 5 फीसद का कैशबैक समेत EMI ऑफर्स भी उपलब्ध हैं। साथ ही नो-कॉस्ट EMI स्कीम भी उपलब्ध हैं। वहीं, जियो यूजर्स को 4,050 रुपये तक के बेनिफिट्स दिए जाएंगे।

अमेजन RealMe 1 पर दे रहा कई ऑफर्स:

इस फोन का MRP 12,990 रुपये है। इसे 2,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ 10,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस फोन पर करीब 8,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। साथ ही HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड से EMI ऑप्शन के जरिए पेमेंट करने पर 5 फीसद का कैशबैक उपलब्ध हैं। इसके साथ नो-कॉस्ट EMI स्कीम भी उपलब्ध हैं। इसके साथ फ्री केस और स्क्रीन प्रोटेक्टर भी दिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें:

Tecno Cammon i2x रिव्यू: जानें क्या यह एक पैसा वसूल स्मार्टफोन है या नहीं

Honor 8X फर्स्ट इम्प्रैशन रिव्यू: पढ़ें 20000 रुपये के प्राइज सेगमेंट में कैसा है यह फोन

फेसबुक के 3 करोड़ अकाउंट्स में लगी सेंध, जानी क्या-क्या जानकारी हुई Hack