Move to Jagran APP

Vivo Y200: 64MP कैमरा और AMOLED डिस्प्ले के साथ जल्द लॉन्च होगा वीवो का नया 5G फोन, जानें कीमत और खूबियां

Vivo Y200 India Launch Vivo Y200 के प्रमुख स्पेसिफिकेशन और मार्केटिंग पोस्टर वेब पर लीक हो गए थे। लीक के अनुसार Vivo Y200 में फुल HD+ रेजोल्यूशन के साथ 120Hz AMOLED डिस्प्ले होगा। स्मार्टफोन 5G सपोर्ट के साथ आएगा। फोन अपग्रेडेड डिज़ाइन और हार्डवेयर के साथ आ सकता है। स्मार्टफोन में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन सपोर्ट के साथ 64MP प्राइमरी रियर कैमरा होने की उम्मीद है।

By Anand PandeyEdited By: Anand PandeyUpdated: Tue, 10 Oct 2023 03:30 PM (IST)
Hero Image
Vivo कंपनी बहुत जल्द Vivo Y200 लॉन्च कर सकती है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। विवो इंडिया Vivo Y100 के सक्सेजर वेरिएंट को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। कंपनी बहुत जल्द Vivo Y200 लॉन्च कर सकती है। कंपनी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर फोन को टीज करना शुरू कर दिया है।

कंपनी ने फोन की लॉन्च डेट के बारे में कोई जानकारी शेयर नहीं की है। स्मार्टफोन 5G सपोर्ट के साथ आएगा। फोन अपग्रेडेड डिज़ाइन और हार्डवेयर के साथ आ सकता है। आइए आपको लॉन्च होने वाले नए फोन के बारे में डिटेल से बताते हैं।

Vivo Y200 के स्पेसिफिकेशन

कुछ हफ़्ते पहले, Vivo Y200 के प्रमुख स्पेसिफिकेशन और मार्केटिंग पोस्टर वेब पर लीक हो गए थे। लीक के अनुसार, Vivo Y200 में फुल HD+ रेजोल्यूशन के साथ 120Hz AMOLED डिस्प्ले होगा। आगामी वाई-सीरीज स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर की सुविधा होगी। वीवो Y200 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 1 प्रोसेसर हो सकता है। स्मार्टफोन एंड्रॉइड 13 आधारित फनटचओएस 13 के साथ प्री-लोडेड आएगा।

ये भी पढ़ें: 64MP कैमरा और 6GB रैम वाला Realme का ये फोन मिल रहा 5 हजार रुपये सस्ता, लिमिटेड टाइम का है ऑफर

Vivo Y200 के फीचर्स

आगामी Y-सीरीज़ स्मार्टफोन में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन सपोर्ट के साथ 64MP प्राइमरी रियर कैमरा होने की उम्मीद है। इसके साथ 2MP का डेप्थ सेंसर और स्मार्ट ऑरा लाइट फ्लैश मिल सकता है। स्मार्टफोन में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16MP का सेल्फी कैमरा दिए जाने की उम्मीद है। Vivo Y200 4800mAh बैटरी यूनिट से लैस हो सकता है। इसमें टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट पर 44W फास्ट चार्जिंग के लिए सपोर्ट है।

ये भी पढ़ें: Xiaomi से लेकर Apple iPad तक, इन Tablet पर मिल रहा 50% तक का बंपर डिस्काउंट; जानें तगड़ी डील्स

Vivo Y200 की खूबीयां

  • डिस्प्ले: 6.67-इंच AMOLED डिस्प्ले, फुल HD+ रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट।
  • प्रोसेसर: क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 1 SoC एड्रेनो 619 GPU के साथ
  • रैम और स्टोरेज: 8GB रैम, 8GB वर्चुअल रैम और 128GB स्टोरेज,
  • सॉफ्टवेयर: फनटचओएस 13, एंड्रॉइड 13 पर आधारित
  • कैमरा: OIS के साथ 64MP प्राइमरी कैमरा, 2MP डेप्थ सेंसर और स्मार्ट ऑरा लाइट फ्लैश।
  • फ्रंट कैमरा: 16MP सेल्फी कैमरा
  • बैटरी: 4800mAh
  • चार्जिंग: यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट के जरिए 44W फास्ट चार्जिंग
  • सुरक्षा: इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर