Vivo Pad Air: जल्द एंट्री करने वाला है वीवो का प्रीमियम टैबलेट, 12.1 इंच डिस्प्ले के साथ मिलेगी 10000mAh बैटरी
Vivo Pad Air Launch Detail वीवो पैड एयर को चीन की 3C सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया है। 3C सर्टिफिकेशन लिस्टिंग से डिवाइस की आधिकारिक शुरुआत से पहले इसकी फास्ट चार्जिंग का पता चला है। 3C सर्टिफिकेशन से पुष्टि होती है कि वीवो पैड एयर 44W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। इसमें 12GB तक रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज है।
By Anand PandeyEdited By: Anand PandeyUpdated: Thu, 20 Jul 2023 08:02 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। वीवो जल्द ही वीवो पैड एयर नाम से एक नया टैबलेट लॉन्च करेगा। वीवो का यह आगामी टैबलेट पिछले हफ्ते Google Play-सपोर्टेड डिवाइस पर दिखाई दिया था। Google Play Support डिवाइस लिस्ट से लॉन्च से पहले टैबलेट के उपनाम और मॉडल नंबर का पता चला है।
Vivo Pad Air को चीन की 3C सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया है। 3C सर्टिफिकेशन लिस्टिंग से डिवाइस की आधिकारिक शुरुआत से पहले इसकी फास्ट चार्जिंग का पता चलता है। आइए आपको डिटेल से टैबलेट के बारे में बताते हैं।
Vivo Pad Air को मिला 3C सर्टिफिकेशन
Vivo Pad Air को 3C सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर मॉडल नंबर PA2353 के साथ लिस्ट किया गया है। 3C सर्टिफिकेशन से पुष्टि होती है कि वीवो पैड एयर 44W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। इन डिटेल के अलावा, वीवो पैड एयर का कोई अन्य स्पेसिफिकेशन अभी तक सामने नहीं आये है। इसके अलावा, पैड एयर की लॉन्च टाइमलाइन का डिटेल अभी तक सामने नहीं आया है। हम उम्मीद कर सकते हैं कि यह अगले कुछ हफ्तों में चीन में लॉन्च हो जाएगा।
Vivo टैबलेट की खासियत
वीवो पैड एयर वीवो का तीसरा टैबलेट होगा, जैसा कि चीनी स्मार्टफोन निर्माता ने पहले वीवो पैड और वीवो पैड 2 की घोषणा की थी। पहले को वीवो ने अप्रैल 2022 में पेश किया था, जबकि बाद वाले ने पिछले साल अप्रैल में अपनी शुरुआत की थी। वीवो के पहले टैबलेट में 2560 x 1600 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 11 इंच का डिस्प्ले है। यह स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर के साथ आता है। वीवो पैड 8GB तक रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है।Vivo Pad 2 की खासियत
वीवो पैड 2 में 1968 x 2800 पिक्सल रेजोल्यूशन वाला 12.1 इंच का आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है। टैबलेट में 144Hz तक रिफ्रेश रेट, 600 निट्स ब्राइटनेस, 284 PPI पिक्सल डेंसिटी और HDR10 सपोर्ट है। पैड 2 में एक ऑक्टा-कोर 6nm डाइमेंशन 9000 SoC चिपसेट है।इसमें 12GB तक रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज है। पैड 2 की अन्य प्रमुख स्पेक्स में 13MP का डुअल-कैमरा सेटअप, 8MP का सेल्फी कैमरा, स्टीरियो स्पीकर, 10,000mAh की बैटरी, 44W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 5W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट शामिल हैं।