Move to Jagran APP

सस्ते बजट में Vivo लेकर आने वाला है शानदार 5G Smartphone, लॉन्च से पहले सामने आ चुकी है कीमत

वीवो भारत में जल्द एक नया 5G स्मार्टफोन लेकर आने वाली है। इस अपकमिंग फोन को बजट रेंज में लॉन्च किया जाएगा। इसे Vivo Y27 5G के सक्सेसर के तौर पर लाया जा रहा है। इस फोन को इसी साल जुलाई महीने में लॉन्च किया गया था। वीवो के आगामी फोन की कीमतें सामने आ चुकी हैं। आइए इसके बारे में जान लेते हैं।

By Yogesh SinghEdited By: Yogesh SinghUpdated: Fri, 29 Dec 2023 04:00 PM (IST)
Hero Image
ये फोन बजट रेंज में लॉन्च किया जाएगा।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। वीवो ने Y सीरीज के तहत कई स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किए हैं। अब कंपनी एक और नए स्मार्टफोन को लेकर खबरों में है। जल्द ही Vivo Y28 5G फोन को लॉन्च किया जाएगा। इसको इसी साल जुलाई में लॉन्च किए गए Vivo Y27 5G के सक्सेसर के तौर पर लाया जा रहा है। इस फोन को कंपनी बजट सेगमेंट में पेश करेगी। आइए इसके बारे में जान लेते हैं।

बजट सेगमेंट में लॉन्च होगा फोन

  • रिपोर्ट्स की माने तो इस अपकमिंग स्मार्टफोन को कंपनी बजट सेगमेंट में पेश करेगी।

  • इसे 4GB रैम और 128 जीबी स्टोरेज, 6GB+128GB और 8GB+128GB स्टोरेज के साथ लॉन्च करेगी।

  • इसके बेस वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये और टॉप वेरिएंट कीमत 16,999 रुपये होगी।
  • खबरों से पता चलता है कि इस फोन पर वीवो 2.7 प्रतिशत का डिस्काउंट भी ऑफर करेगी। ग्राहकों को बहुत सस्ती EMI पर इस फोन को लेने का ऑप्शन मिलेगा।
ये भी पढ़ें- Redmi Note 13 5G Launch: Xiaomi की सबसे पॉपुलर स्मार्टफोन सीरीज इस दिन होने जा रही लॉन्च, सामने आ चुके हैं सभी स्पेसिफिकेशन

लॉन्च पहले सामने आई स्पेक्स की डिटेल

  • इस फोन के लॉन्च से पहले इसके कलर ऑप्शन के बारे में पता चला है। इस अपकमिंग फोन को दो कलर ऑप्शन के साथ लाया जाएगा। जो कि क्रिस्टल पर्पल और ग्लिटर एक्वा होंगे।
  • एक तस्वीर से पता चलता है कि फोन के बैक पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप प्रदान किया जाएगा। जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होगा। साथ में वॉल्यूम रॉकर और एक साइड बटन मिलेगा।
  • खबरें कि आगामी फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100 प्लस प्रोसेसर पर संचालित होगा। यह प्रोसेसर 6 एनएम टेक्नोलॉजी पर काम करता है।
  • फोन में पावर देने के लिए फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5000 एमएएच की बैटरी प्रदान की जाएगी।

Vivo Y27 5G के स्पेसिफिकेशन

  • वीवो के Y सीरीज में जो स्पेसिफिकेशन दिए जाते हैं। उनमे से ज्यादातर स्पेक्स को अपकमिंग फोन में कंपनी बरकरार रख सकती है।
  • इसमें 6.64 इंच की डिस्प्ले दी जाती है। जिसका रेजॉल्यूशन 2388x1088 है।
  • इसमें ऑक्टाकोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6020 Soc चिपसेट मिलता है।
  • फोन में 15 वॉट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5000 एमएएच की बैटरी दी जाती है।
ये भी पढ़ें- पावरफुल प्रोसेसर के साथ इस दिन लॉन्च होगी Honor X50 GT सीरीज, देखें सामने आए स्पेसिफिकेशन्स की डिटेल