Move to Jagran APP

Vivo Nex A ड्यूल स्क्रीन एडिशन 8GB रैम के साथ हो सकता है लॉन्च, TENAA पर किया गया स्पॉट

Vivo Nex A को ड्यूल टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया जा सकता है, जानें इसकी लॉन्च तारीख से फीचर्स तक

By Shilpa Srivastava Edited By: Updated: Thu, 03 Jan 2019 03:00 PM (IST)
Hero Image
Vivo Nex A ड्यूल स्क्रीन एडिशन 8GB रैम के साथ हो सकता है लॉन्च, TENAA पर किया गया स्पॉट
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। Vivo ने एज-टू-एज डिस्प्ले और पॉप-अप सेल्फी कैमरा के साथ Nex स्मार्टफोन लॉन्च किया था। स्पेसिफिकेशन्स के आधार पर यह फोन काफी लोकप्रिय रहा। इस फोन की सफलता के बाद कंपनी ने Nex Dual स्मार्टफोन चीन में लॉन्च किया था। इसे ड्यूल टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ पेश किया गया था। इस फोन में 10 जीबी रैम दी गई थी। अब इस फोन के 8 जीबी रैम वेरिएंट की स्पेसिफिकेशन्स लीक हुई हैं। इसे सर्टिफिकेशन वेबसाइट TENAA पर स्पॉट किया गया है।

Vivo Nex A की लॉन्च तारीख:

Vivo ने इस स्मार्टफोन की लॉन्च तारीख की जानकारी नहीं दी है। लेकिन आमतौर पर किसी भी स्मार्टफोन को TENAA पर उसकी लॉन्चिंग से कुछ समय पहले ही लिस्ट किया जाता है। ऐसे में माना जा रहा है कि इस फोन को जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है। इसे CES इवेंट में यानि 8-12 जनवरी को लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।

Vivo Nex A स्मार्टफोन के संभावित फीचर्स:

इस फोन को TENAA पर V1280A मॉडल नंबर के साथ स्पॉट किया गया है। इसे Vivo Nex A कहा जा रहा है। इस फोन में 6.39 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 2340 x 1080 होगा। वहीं, इसका सेकेंडरी डिस्प्ले 5.49 इंच का OLED डिस्प्ले है जिसका पिक्सल रेजोल्यशून 1920 x 1080 है। इसमें 3425 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है। साथ ही यह एंड्रॉइड 9 पाई पर काम करेगा। इसमें 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज दी जा सकती है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिए जाने की उम्मीद है। इसका एक सेंसर 8 मेगापिक्सल का होगा। खबरों की मानें तो इस फोन में फ्रंट कैमरा नहीं दिया गया होगा। यूजर्स को सेल्फी लेने के लिए फोन के रियर कैमरा को फ्लिप करना होगा। कनेक्टिविटी की बात करें तो फोन में 802.11 ac WI-Fi, ब्लूटूथ 5.0, 4G VoLTE और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स मौजूद हैं। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद होगा। फोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर दिया गया होगा जिसकी क्लॉक स्पीड 2.2 गीगाहर्ट्ज है।

यह भी पढ़ें:

Vivo Carnival Sale: Vivo V9 Pro से Vivo Nex तक इन स्मार्टफोन्स पर मिल रहे शानदार ऑफर्स

Xiaomi के इन 13 स्मार्टफोन्स और टीवी की कीमतों में हुई भारी कटौती, जानें नई कीमत

Samsung Galaxy S10+ में बड़े डिस्प्ले समेत ये हो सकते हैं खास फीचर्स, देखें Video