Move to Jagran APP

वीवो कार्निवल सेल में सस्ते में खरीदें ये स्मार्टफोन्स, फ्लिपकार्ट पर 999 रुपये में खरीदें रेडमी नोट 5

वीवो कार्निवल सेल 16 मई से लेकर 18 मई तक चल रहा है जिसमें वीवो वी5 एस और वीवो वी5 प्लस पर कैशबैक ऑफर किया जा रहा है।

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Sat, 19 May 2018 12:19 PM (IST)
Hero Image
वीवो कार्निवल सेल में सस्ते में खरीदें ये स्मार्टफोन्स, फ्लिपकार्ट पर 999 रुपये में खरीदें रेडमी नोट 5

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो ने भारतीय स्टेट बैंक के साथ साझेदारी करके वीवो नॉकआउट कार्निवल सेल की शुरुआत की है। वीवो का यह कार्निवल 16 मई से 18 मई तक चलेगा। तीन दिन तक चलने वाले इस सेल में रिटेल स्टोर पर वीवो के स्मार्टफोन खरीदने पर ग्राहकों को 1000 रुपये तक का कैशबैक दिया जाएगा। वीवो के इन चुनिंदा स्मार्टफोन पर ग्राहकों को कैशबैक दिया जाएगा। वीवो के सभी स्मार्टफोन नो कास्ट ईएमआई पर उपलब्ध होंगे।

वीवो वी5 और वीवो वी5 प्लस पर कैशबैक ऑफर

इस सेल में वीवो वी5 प्लस स्मार्टफोन 14,990 रुपये में खरीदा जा सकता है वहीं वीवो वी5एस 12,990 रुपये में उपलब्ध होगी। इसके अलावा एसबीआई कार्डधारकों को 5 प्रतिशत का अतिरिक्त डिस्काउंट भी दी जाएगी। इसके अलावा अन्य ऑफर्स की बात करें तो ग्राहकों को 500 रुपये का बुक माय शो वाउचर्स भी दिया जाएगा।

वीवो वी5एस के फीचर्स: इसमें 5.5 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन मीडियाटेक एमटी6750 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस है। इसमें 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 20 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है। वहीं, 13 एमपी का रियर कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

वीवो वी5 प्लस के फीचर्स: वीवो वी5 प्लस के फीचर्स की बात करें तो यह स्मार्टफोन भी 5.5 इंच के फुल एचडी डिस्प्ले के साथ आता है। इस स्मार्टफोन की खास बात यह है कि यह डुअल सेल्फी कैमरा सेटअप के साथ आता है। जिसमें 20 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल के दो फ्रंट कैमरे लगे हैं। वहीं इसके प्राइमरी कैमरे की बात करें तो इसमें 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा लगा है। यह स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 635 प्रोसेसर और एंड्रॉइड नूगा 7.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है। इसमें 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल मेमोरी दी गई है।

999 रुपये में रेडमी नोट 5 खरीदने का मौका

ऑनलाइन शॉपिग वेबसाइट फ्लिपकार्ट शाओमी रेडमी नोट 5 पर नो कास्ट ईएमआई के साथ कैशबैक ऑफर कर रही है। इस स्मार्टफोन पर कंपनी एक्सचेंज ऑफर भी दे रही है। इस स्मार्टफोन की कीमत 11,999 रुपये है। इसे एक्सचेंज ऑफर में मात्र 999 रुपये में खरीदा जा सकता है। कंपनी इस स्मार्टफोन पर 11,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दे रही है। इसके अलावा एक्सिस बैंक क्रेडिट या डेबिट कार्डधारकों को इस स्मार्टफोन पर 5 प्रतिशत का कैशबैक भी ऑफर किया जा रहा है।

शाओमी रेडमी नोट 5 के स्पेसिफिकेशन्स : इस स्मार्टफोन में 5.99 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है| इसका रेजोल्यूशन 2160x1920 पिक्सल है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेश्यो 18:9 है। फोन में 12 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा है। वहीं, इसके फ्रंट में 20 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है। डिवाइस में ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 का चिपसेट लगा है। फोन 4जीबी रैम/64जीबी स्टोरेज और 6जीबी रैम/64जीबी स्टोरेज के 2 वैरियंट में मौजूद है। फोन में 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

यह भी पढ़ें :

स्मार्टफोन बेचने में शाओमी बनी नंबर वन, टॉप-5 में शामिल हुए चौंकाने वाले नाम

हैवी ट्रांजेक्शन के लिए पेटीएम ने जोड़ा माय पेमेंट्स फीचर, इस तरह करें इस्तेमाल

फेसबुक पर अब बोलकर भी कर सकेंगे पोस्ट, भारत में रोल-ऑउट हुए ये तीन नए फीचर्स