Move to Jagran APP

Vivo S20 स्मार्टफोन की लॉन्चिंग जल्द, मिलेंगे 50MP कैमरा, 6500mAh बैटरी और Snapdragon 7 Gen 3 चिपसेट जैसे फीचर

वीवो जल्द ही नया स्मार्टफोन लॉन्च करेगा। कंपनी के अपकमिंग स्मार्टफोन को सर्टिफिकेशन साइट TENAA पर स्पॉट किया गया है। अटकलें लगाई जार रही हैं कि कंपनी का यह फोन Vivo S20 नाम से मार्केट में एंट्री कर सकता है। यह अपकमिंग फोन Vivo S19 को रिप्लेस करेगा जिसे इसी साल मई महीने में S19 Pro के साथ लॉन्च किया गया था।

By Subhash Gariya Edited By: Subhash Gariya Updated: Mon, 21 Oct 2024 08:00 PM (IST)
Hero Image
वीवो जल्द लॉन्च करेगा Vivo S20 स्मार्टफोन (फोटो - Vivo S19)
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Vivo S20 स्मार्टफोन लॉन्च होने वाला है। वीवो का यह फोन Vivo S19 स्मार्टफोन को रिप्लेस करेगा। इस फोन को चीन में मई महीने में लॉन्च किया गया था। Vivo S20 स्मार्टफोन को लेकर कुछ भी जानकारी ऑफिशियल नहीं है। वीवो के इस अपकमिंग स्मार्टफोन को कई सर्टिफिकेशन साइट पर लिस्ट किया गया है, जिसे कथित तौर पर S20 बताया जा रहा है।

इस स्मार्टफोन से जुड़ी कुछ जानकारी जैसे डिस्प्ले, कैमरा, चिपसेट और बैटरी की डिटेल्स लीक हुई हैं। कंपनी ने Vivo S19 स्मार्टफोन को प्रो मॉडल के साथ लॉन्च किया था। ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि Vivo S20 स्मार्टफोन भी Vivo S20 Pro के साथ मार्केट में उतारा जा सकता है।

Vivo S20 की संभावित खूबियां

Vivo के अपकमिंग स्मार्टफोन को TENAA सर्टिफिकेशन साइट पर मॉडल नंबर V2429A के साथ स्पॉट किया गया है। अटकलें लगाई जा रही हैं कि ये Vivo S20 स्मार्टफोन हो सकता है। Digital Chat Station ने वीवो के अपकमिंग स्मार्टफोन के फीचर्स की लिस्ट चाइनीज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Weibo पर शेयर की है।

वीवो के इस फोन में 1.5K रेजोल्यूशन वाला 6.67-इंच का (1,260 x 2,800 पिक्सल) का OLED डिस्प्ले दिया जाएगा। Vivo S20 स्मार्टफोन क्वालकॉम के Snapdragon 7 Gen 3 चिपसेट के साथ रिलीज किया जाएगा।

इस फोन में सिक्योरिटी के लिए ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा। इस फोन को लेकर बताया जा रहा है कि इसमें 6,365mAh रेटेड या फिर 6,500mAh टाइपिकल बैटरी दी जाएगी। वीवो के इस फोन की थिकनेस 7.19mm और वजन 185.5 ग्राम होगा।

कैमरा स्पेक्स की बात की जाए तो Vivo S20 में डुअल कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का होगा, जिसके साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा सेंसर मिलेगा। इसके साथ ही फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 50 मेगापिक्सल का सेंसर दिया जा सकता है।

Vivo S19 की खूबियां

Vivo S19 स्मार्टफोन को चीन में इसी साल मई महीने में Vivo S19 Pro के साथ पेश किया गया था। वीवो के एस19 स्मार्टफोन की खूबियां की बात करें तो इसमें 6.78-इंच का 1.5K OLED स्क्रीन दिया गया था। इसके साथ ही फोन में क्वालकॉम का Snapdragon 7 Gen 3 चिपसेट मिलता है।

कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन में 50 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप और 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेटअप दिया गया है। वीवो के इस फोन में 6,000mAh की बैटरी और 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग के साथ लॉन्च किया गया है।

यह भी पढ़ें: Apple iPhone 17 Pro और Pro Max में मिलेगा बड़ा अपग्रेड, 48MP टेलीफोटो कैमरा के साथ मिलेगी 12GB रैम