पावरफुल चिपसेट के साथ लॉन्च होगा Vivo T3 5G फोन, गेमिंग का फुल ऑन होगा मजा
वीवो अपने ग्राहकों के लिए 21 मार्च को एक नया फोन लॉन्च करने जा रहा है। इस फोन का नाम Vivo T3 5G है। फोन की लॉन्चिंग से पहले कंपनी फोन को लेकर जानकारियां दे रही हैं। फोन के चिपसेट को लेकर कंपनी ने नया अपडेट जारी किया है। अगर गेमिंग के शौकीन हैं तो वीवो का नया फोन आपको पसंद आ सकता है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। वीवो अपने ग्राहकों के लिए एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है। कंपनी अपने भारतीय ग्राहकों के लिए Vivo T3 5G फोन 21 मार्च 2024 को लॉन्च कर रहा है।
इस फोन की लॉन्चिंग से पहले ही कंपनी ने डिवाइस के की स्पेक्स को लेकर जानकारी देना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में फोन के चिपसेट को लेकर डिटेल्स कन्फर्म हो चुकी हैं।
लेटेस्ट अपडेट के साथ कंपनी की ओर से कंफर्म हो गया है कि वीवो का नया फोन MediaTek Dimensity 7200 प्रोसेसर के साथ लाया जा रहा है।
इस पावरफुल चिपसेट के साथ आ रहा फोन
From gaming seshes to show binges, #GenTurbo has got that turbo speed for every need. #GetSetTurbo with the Mediatek Dimensity 7200 processor on the all-new #vivoT3 5G.
Know more. https://t.co/13dDWwyDA0#vivoSeriesT pic.twitter.com/uNTpRz7tnr
— vivo India (@Vivo_India) March 16, 2024
दरअसल, इससे पहले केवल संभावना जताई जा रही थी कि कंपनी इस चिपसेट के साथ फोन को ला रही है। वीवो की ओर से एक नए टीजर के साथ इस जानकारी पर मुहर लगी है।
ये भी पढ़ेंः Vivo T3 5G की लॉन्च डेट हुई कन्फर्म, मीडियाटेक डायमेंसिटी प्रोसेसर और OIS कैमरे के साथ होगी एंट्री
सेगमेंट का सबसे फास्ट फोन होगा Vivo T3 5G
Vivo T3 5G को लेकर दी गई जानकारी के मुताबिक फोन को 734K+ AnTuTu score मिला है। यह फोन सेगमेंट का फास्टेस्ट डिवाइस होगा।
फोन 4nm आर्टिटेक्चर पर बिल्ड और चिपसेट 2.8GHz की टॉप क्लॉक स्पीड के साथ लाया जा रहा है।