50MP कैमरा के साथ लॉन्च हो रहा है Vivo T3 5G, Sony IMX882 OIS सेंसर से होगा लैस
वीवो अपने ग्राहकों के लिए एक नया फोन लॉन्च करने जा रहा है। वीवो ग्राहकों के लिए 21 मार्च को Vivo T3 5G लॉन्च कर रहा है। इस फोन को लेकर चिपसेट की जानकारियां सामने आ चुकी हैं। इसी कड़ी में अब कैमरा स्पेक्स से पर्दा हट चुका है। नया वीवो फोन 50MP कैमरा के साथ लाया जा रहा है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। वीवो 21 मार्च को भारतीय ग्राहकों के लिए Vivo T3 5G फोन लॉन्च करने जा रहा है।
इस फोन को लेकर हाल ही कंपनी ने चिपसेट को लेकर जानकारियां कन्फर्म की थीं। इसी कड़ी में अब फोन के कैमरा स्पेक्स को लेकर भी डिटेल्स आई गई हैं।अभी तक यह अंदाजा लगाना मुश्किल हो रहा था कि कंपनी अपकमिंग डिवाइस को सोनी के किस सेंसर के साथ ला रही है। वहीं, कंपनी ने अब खुद सारी जानकारियां दे दी हैं।
Vivo T3 5G फोन के कैमरा स्पेक्स
Life's a blur, but your photos don't have to be! The Sony OIS Anti-Shake Camera on the new #vivoT3 5G keeps your videos steady and your photos sharp, so that you never miss a moment!
Know more https://t.co/13dDWwzbpy #vivoT3 #5G #vivoSeriesT #GetSetTurbo #GenTurbo pic.twitter.com/80eB8KbFZs
— vivo India (@Vivo_India) March 18, 2024
- Vivo T3 5G फोन के कैमरा स्पेक्स की बात करें तो फोन को कंपनी 50MP प्राइमरी कैमरा के साथ ला रही है। फोन Sony IMX882 OIS सेंसर से लैस होगा।
- ओआईएस के साथ फोन में 4K रिकॉर्डिंग की सुविधा मौजूद रहेगी।
- फोन में 2X पोर्ट्रेट जूम की सुविधा दी जा रही है।
- वीवो फोन सुपर नाइट मोड के साथ लाया जा रहा है।
- फोन में bokeh Mode, Sony IMX882 OIS सेंसर और एक फ्लिकर सेंसर दिया जा रहा है।
Vivo T3 5G का चिपसेट
Vivo T3 5G को कंपनी MediaTek Dimensity 7200 प्रोसेसर के साथ लाने जा रही है। इसके अलावा, Vivo T3 5G को लेकर दी गई जानकारी के मुताबिक फोन को 734K+ AnTuTu score मिला है।यह फोन सेगमेंट का फास्टेस्ट डिवाइस होगा। फोन 4nm आर्टिटेक्चर पर बिल्ड और चिपसेट 2.8GHz की टॉप क्लॉक स्पीड के साथ लाया जा रहा है। वीवो का नया फोन प्रोसेसर की वजह से गेमर्स को पसंद आ सकता है।ये भी पढ़ेंः बंपर डिस्काउंट में मिल रहे हैं Vivo V30 और V30 Pro, फटाफट चेक करें कितने रुपये की होगी बचत