Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Vivo T3 5G की लॉन्च डेट हुई कन्फर्म, मीडियाटेक डायमेंसिटी प्रोसेसर और OIS कैमरे के साथ होगी एंट्री

Vivo ने अपकमिंग फोन की लॉन्च डेट कन्फर्म करने का साथ ही इसे टीज भी किया गया है। यह फोन 21 मार्च को भारत में लॉन्च होगा। इसे X पर ब्लू शेड और डायमंड कट पैटर्न के साथ टीज किया गया है। एक्स पोस्ट से पता चलता है कि इस फोन को मीडियाटेक डायमेंसिटी प्रोसेसर से लैस किया जाएगा। इसमें कैमरा OIS लैंस के साथ कैमरा दिया जाएगा।

By Yogesh Singh Edited By: Yogesh Singh Updated: Fri, 15 Mar 2024 03:46 PM (IST)
Hero Image
Vivo T3 5G 21 मार्च को लॉन्च होगा।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Vivo जल्द भारतीय मार्केट में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। चाइनीज स्मार्टफोन मेकर कंपनी वीवो ने इसकी लॉन्च डेट को भी कन्फर्म कर दिया है। यह अपकमिंग फोन बिक्री के लिए फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध करवाया जाएगा।

इसे T सीरीज के तहत Vivo T3 5G के नाम से लाया जा रहा है। लॉन्च से पहले इसके स्पेक्स की डिटेल भी सामने आ चुकी है। यहां इसी के संभावित स्पेक्स और लॉन्च डेट के बारे में बताने वाले हैं।

21 मार्च को होगा लॉन्च? 

#vivoT3 #5G #vivoSeriesT #GetSetTurbo #GenTurbo pic.twitter.com/0nQ2bvEJej— vivo India (@Vivo_India) March 15, 2024

वीवो ने अपकमिंग फोन की लॉन्च डेट कन्फर्म करने का साथ ही इसे टीज भी किया गया है। यह फोन 21 मार्च को भारत में लॉन्च किया जाएगा। इसे X पर ब्लू शेड और डायमंड कट पैटर्न के साथ टीज किया गया है। एक्स पोस्ट से पता चलता है कि इस फोन को मीडियाटेक डायमेंसिटी प्रोसेसर से लैस किया जाएगा। इसमें कैमरा OIS लैंस के साथ कैमरा दिया जाएगा।

Vivo T3 5G के (संभावित स्पेक्स)

  • इसमें 6.67-inch FHD+ OLED डिस्प्ले दी जाएगी, जो 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी।
  • फोन में परफॉर्मेंस के लिए Dimensity 7200 CPU दिया जा सकता है। जिसे Mali G610 GPU के साथ जोड़ा जाएगा।
  • अपकमिंग फोन में LPDDR4X रैम और UFS 2.2 स्टोरेज की सुविधा दी जाएगी। इसके साथ ही फोन एंड्रॉइड 14 अपडेट पर रन करेगा।
  • इसमें 50MP (OIS) कैमरा के साथ 2MP सेकेंडरी कैमरा मिलेगा। जबकि सेल्फी के लिए 16MP का सेंसर मिलेगा।

संभावित कीमत

इस फोन को मिड रेंज में पेश किया जा सकता है। इसके 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 21,000 रुपये हो सकती है।

ये भी पढ़ें- Apple ने खरीदा AI स्टार्टअप, Google और Microsoft को चुनौती देने की है प्लानिंग