V30 Series के बाद वीवो का एक और धमाका, भारत में जल्द एंट्री लेगा Vivo T3 5G स्मार्टफोन
वीवो ने हाल ही में अपने भारतीय ग्राहकों के लिए Vivo V30 Series लॉन्च की है। इस सीरीज में कंपनी ने दो नए स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। इसी कड़ी में कंपनी ने एक और तैयारी कर ली है। वीवो भारत में एक और फोन लॉन्च करने जा रहा है। वीवो का यह फोन Vivo T3 5G होगा। यह फोन Vivo T2 5G का सक्सेसर होगा।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। वीवो ने 7 मार्च 2024 को ही अपने भारतीय ग्राहकों के लिए लेटेस्ट वी सीरीज में दो नए स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। इन दो फोन को लेकर अभी यूजर्स का क्रेज थमा भी नहीं कि कंपनी एक और नई तैयारी में है।
जी हां, वीवो अपने भारतीय ग्राहकों के लिए एक नया फोन लॉन्च करने जा रही है। इस फोन का नाम Vivo T3 5G बताया गया है। कंपनी ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर एक लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है।
फ्लिपकार्ट से कर सकेंगे खरीदारी
Catch a sneak peek into the #GenTurbo era with the all-new #vivoT3 5G.
Coming soon. #GetSetTurbo pic.twitter.com/FEdeRo2TOB
— vivo India (@Vivo_India) March 10, 2024
Vivo T3 5G को लेकर जारी किए गए इस टीजर वीडियो में कंपनी ने मल्टीटास्किंग एक्शन का जिक्र किया है। साथ में जानकारी दी गई है कि कंपनी का नया फोन फ्लिपकार्ट पर एक्सक्लूसिवली पेश किया जाएगा।
कब लॉन्च हो सकता है फोन
माना जा रहा है कि कंपनी Vivo T3 5G स्मार्टफोन को इसी महीने यानी मार्च में लॉन्च कर सकती है। कंपनी की ओर से अपकमिंग स्मार्टफोन के की स्पेक्स को लेकर फिलहाल किसी तरह की जानकारी नहीं दी गई है।Lights, camera, Turbo! Yes, I am a part of Gen Turbo - thanks to my new #vivoT3 5G, my ticket to non-stop multitasking action!
Get your #vivoT3 5G exclusively on Flipkart. #GetSetTurbo pic.twitter.com/pizCcIDLXW
— vivo India (@Vivo_India) March 10, 2024
बता दें, वीवो का नया फोन Vivo T2 5G के सक्सेसर के रूप में एंट्री लेने जा रहा है।
ये भी पढ़ेंः Vivo V30 Review: तगड़े कैमरा स्पेक्स से लैस है वीवो का ये नया Smartphone, लुक्स पर ही हार बैठेंगे दिल