Move to Jagran APP

आज लॉन्च होगा शानदार प्रोसेसर और बड़ी बैटरी वाला Vivo T3 5G स्मार्टफोन, यहां जानें क्या होगा खास

Vivo आज अपने कस्टमर्स के लिए एक नया बजट फोन लाने के लिए तैयार है। हम Vivo T3 5G की बात कर रहे हैं जिसे मीडियाटेक डाइमेंशन 7200 चिपसेट के साथ पेश किया गया है। इसके अलावा इस फोन में आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। इस फोन को क्रिस्टल फ्लेक कलर में पेश किया गया है। आइये इसके बारे में जानते हैं।

By Ankita Pandey Edited By: Ankita Pandey Published: Thu, 21 Mar 2024 07:00 AM (IST)Updated: Thu, 21 Mar 2024 07:00 AM (IST)
आज लॉन्च होगा शानदार प्रोसेसर और बड़ी बैटरी वाला Vivo T3 5G स्मार्टफोन,

 टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। जानी मानी स्मार्टफोन कंपनी Vivo अपने कस्टमर्स के लिए एक नया फोन लॉन्च करने जा रही है। आपको बता दें कि Vivo T3 5G को 21 मार्च को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। Vivo T3 5G के लॉन्च से पहले, ब्रांड द्वारा स्मार्टफोन के बारे में बहुत सी जानकारी सामने आ गई है।

आपको बता दें कि इस स्मार्टफोन को पहले ही फ्लिपकार्ट एक्सक्लूसिव के रूप में आने की बात कही गई है। उम्मीद है कि यह इस महीने हालिया मिड-रेंज लॉन्च में शामिल हो जाएगा, जिसमें नथिंग फोन 2a, रियलमी 12, रियलमी 12+ 5G और iQOO Z9 5G शामिल हैं। इस फोन को 21 मार्च दोपहर 12 बजे भारतीय मार्केट में लॉन्च किया जाएगा।

फोन में मिलेंगे ये खास फीचर्स

  • आपको बता दें कि फोन के कैमरा, डिजाइन और प्रोसेसर को ले कर कुछ जानकारी सामने आई है। फोन को कंपनी 50MP प्राइमरी Sony IMX882 OIS सेंसर के साथ ला रही है।
  • इसमें ओआईएस के साथ फोन में 4K रिकॉर्डिंग और 2X पोर्ट्रेट जूम की सुविधा भी दी जा रही है।
  • वीवो के इस फोन में सुपर नाइट मोड के साथ bokeh Mode और एक फ्लिकर सेंसर दिया जा रहा है।
  • Vivo T3 5G को कंपनी MediaTek Dimensity 7200 प्रोसेसर के साथ लाने जा रही है।
  • कंपनी की मानें तो यह फोन सेगमेंट का फास्टेस्ट डिवाइस होगा और गेमर्स को पसंद आ सकता है।
  • फोन को क्रिस्टल फ्लेक कलर ऑप्शन में पेश किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें - 50MP कैमरा के साथ लॉन्च हो रहा है Vivo T3 5G, Sony IMX882 OIS सेंसर से होगा लैस

Vivo T3 5G के संभावित फीचर्स

  • ऑनलाइन लीक में पता चला है कि Vivo T3 में 6.67-इंच फुल HD+ OLED डिस्प्ले होने की उम्मीद है , जिसे 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ पेश किया जाएगा।
  • स्मार्टफोन में ट्रिपल-कैमरा सेटअप होने की पुष्टि पहले ही हो चुकी है, जिसमें बोकेह लेंस के साथ 50MP का प्राइमरी सेंसर हो सकता है। इसके अलावा इस फोन में 16MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा है, जो सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए खास है।
  • बैटरी की बात करें तो Vivo T3 में 5,000mAh की बैटरी, 44W फास्ट चार्जर की सुविधा मिल सकती है।
  • कनेक्टिविटी के लिए डिवाइस में 8 5G बैंड, ब्लूटूथ वर्जन 5.3, वाईफाई 6 और डुअल स्टीरियो स्पीकर सेटअप को सपोर्ट कर सकता है।
  • इस स्मार्टफोन के 8 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 20,000 रुपये से कम हो सकती है।

यह भी पढ़ें - नए स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च हुआ 100W SUPERVOOC चार्जिंग सपोर्ट और 50MP कैमरा वाला OnePlus का ये फोन, जानें कीमत और डिटेल


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.