Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Vivo T3 Ultra फ्लैगशिप सेगमेंट में लॉन्च होगा, फास्ट चार्जिंग और पावरफुल चिपसेट बनाएगा खास

Vivo T3 Pro 27 अगस्त को लॉन्च हुआ है। इसके लॉन्च के तुरंत बाद ही कंपनी ने T सीरीज के एक नए फोन पर काम शुरू कर दिया है। इसको Vivo T3 Ultra नाम से लाया जा रहा है। यह टी सीरीज का सबसे फ्लैगशिप फोन होगा। इसको BIS वेबसाइट पर भी देखा जा चुका है। जिससे जल्द ही इसके लॉन्च का संकेत मिलता है।

By Yogesh Singh Edited By: Yogesh Singh Updated: Sat, 31 Aug 2024 05:00 PM (IST)
Hero Image
स्मार्टफोन अपग्रेड फीचर्स के साथ लॉन्च होगा।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। वीवो अपनी T सीरीज में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की प्लानिंग कर रहा है। फोन को Vivo T3 Ultra के नाम से पेश किया जाएगा। वीवो ने हाल ही में Vivo T3 Pro 5G को भारत में लॉन्च किया है। अपकमिंग फोन में लेटेस्ट फोन के कई स्पेसिफिकेशन शामिल हो सकते हैं। लॉन्च से पहले टी3 अल्ट्रा को BIS सर्टिफिकेशन पर लिस्ट किया गया है। जहां इसके कैमरा, बैटरी और डिजाइन समेत तमाम डिटेल मिली है।

Vivo T3 Ultra चिपसेट

वीवो टी 3 अल्ट्रा को मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9200+ एसओसी द्वारा संचालित किया जा सकता है। इस चिपसेट का अंतूतू स्कोर 1600k+ है। हाल ही में लॉन्च किए गए विवो टी 3 प्रो के अंदर स्नैपड्रैगन 7 जीन 3 चिपसेट दिया गया है। अपकमिंग फोन परफॉर्मेंस के लिहाज कई और खास खूबियों को अपने साथ लेकर आएगा।

इसमें 1.5K 3D कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले मिलेगी। इसकी पीक ब्राइटनेस 4,500 निट्स हो सकती है। इसमें रियर पैनल पर Sony IMX921 सेंसर OIS के साथ मिलने की उम्मीद है। फोन पतले साइज में लाया जा रहा है। पानी और धूल से सेफ रखने के लिए IP68 की रेटिंग मिली होगी।

कब लॉन्च होगा स्लिम फोन

स्मार्टफोन के लॉन्च को लेकर स्पष्ट अपडेट तो नहीं है, लेकिन उम्मीद है कि इस सितंबर के पहले हफ्ते में इसे लॉन्च किया जाएगा। अपकमिंग स्मार्टफोन वीवो की T सीरीज का सबसे प्रीमियम फोन होगा। इसमें तमाम खूबियों को अपग्रेड के तौर पर शामिल किया जाएगा। वीवो टी3 अल्ट्रा को V2426 मॉडल नंबर के साथ कुछ दिन पहले ही ब्लूटूथ SIG और BIS वेबसाइट पर लिस्ट किया गया था।

Vivo T3 Pro 5G के स्पेक्स

डिस्प्ले- 6.67 इंच एमोलेड 120Hz

प्रोसेसर- स्नैपड्रेगन 8 जेन 3

कैमरा- 50MP+8MP

सेल्फी कैमरा- 16MP

बैटरी/चार्जिंग- 5,500, 80W

8GB+128GB प्राइस- 24,999 रुपये

8GB+256GB प्राइस- 26,999 रुपये

ये भी पढ़ें- Vivo T3 Pro 5G Launched: वीवो ने भारत में लॉन्च किया 5500mAh बैटरी वाला फोन, फीचर्स दमदार; चेक करें दाम