Move to Jagran APP

Vivo T3 Ultra में होगी 5500 mAh बैटरी और कर्व्ड डिस्प्ले, 12 सितंबर को लॉन्चिंग

Vivo T3 Ultra की लॉन्च डेट वीवो ने ऑफिशियली कन्फर्म कर दी है। इसे एमोलेड डिस्प्ले और फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5500 mAh बैटरी के साथ 12 सितंबर को भारत में लॉन्च किया जा रहा है। इसकी बिक्री फ्लिपकार्ट और कंपनी की साइट के जरिये होगी। यह वीवो की T सीरीज का सबसे फ्लैगशिप स्मार्टफोन होने वाला है।

By Yogesh Singh Edited By: Yogesh Singh Updated: Fri, 06 Sep 2024 05:00 PM (IST)
Hero Image
12 सितंबर को भारत में लॉन्च हो रहा है Vivo T3 Ultra 5G
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। वीवो T3 अल्ट्रा की लॉन्च डेट ऑफिशियली कन्फर्म हो गई है। कंपनी इसे अपनी वीवो टी सीरीज के तहत लेकर आ रही है। वीवो का यह फोन T सीरीज का सबसे फ्लैगशिप स्मार्टफोन होने वाला है। कंपनी ने इसकी बैटरी और डिस्प्ले डिटेल कन्फर्म कर दी है।

कब लॉन्च होगा Vivo T3 Ultra

वीवो टी3 अल्ट्रा 12 सितंबर को दोपहर 12 बजे भारत में लॉन्च हो रहा है। स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट और वीवो के ऑनलाइन स्टोर पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। वीवो टी3 अल्ट्रा में 6.78 इंच का 1.5K एमोलेड डिस्प्ले होगा जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 4,500 निट्स पीक ब्राइटनेस होगी। यह मीडियाटेक डाइमेंशन 9200+ चिपसेट द्वारा संचालित होगा।

5500 mAh की बैटरी मिलेगी

Vivo के अपकमिंग स्मार्टफोन में 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,500mAh की बैटरी होगी। यह 12GB रैम और 12GB एक्सटेंडेड रैम के साथ आएगा। स्मार्टफोन में बैक पैनल पर 50MP सोनी IMX921 सेंसर और 8MP का अल्ट्रावाइड सेंसर मिल सकता है। सेल्फी के लिए इसमें 50MP कैमरा दिया जाएगा।

कितनी कीमत में होगा लॉन्च

जैसा कि पहले बताया यह T सीरीज का सबसे फ्लैगशिप फोन होगा। इसकी कीमत 30,000 हजार से 35,000 रुपये के बीच हो सकती है। इस सेगमेंट में स्मार्टफोन का मुकाबला रियलमी 13 Pro+ और मोटोरोला एज एज 50 प्रो से होगा। वीवो ने हाल ही में टी सीरीज में Vivo T3 Ultra स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। इसकी कीमत भारत में 24,999 रुपये से शुरू है। इसके लिए फ्लिपकार्ट पर सेल लाइव हो चुकी है।

Vivo T3 Pro स्पेसिफिकेशन

  • वीवो फोन को कंपनी Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर के साथ लाई है।
  • वीवो फोन 6.77 इंच, 2392 × 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन, 120hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 3D कर्व्ड स्क्रीन के साथ आता है।
  • वीवो फोन को कंपनी दो वेरिएंट में खरीदने का मौका दे रही है। फोन को 8GB+128GB और 8GB+256GB वेरिएंट में लाया गया है।
  • वीवो फोन को कंपनी 50MP Sony IMX882 OIS कैमरा 8MP वाइड एंगल कैमरा के साथ लाई है। सेल्फी के लिए फोन में 16MP कैमरा मिलता है।
  • वीवो फोन को 5500mAh की पावरफु बैटरी के साथ लाया गया है। फोन 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।
ये भी पढ़ें- दुनिया का सबसे पतला फोल्डेबल फोन लॉन्च, 10000 mAh बैटरी वाले टैबलेट की भी एंट्री; खास हैं खूबियां