Vivo V11 और Redmi Note 5 Pro पर मिल रहा 2000 रुपये का डिस्काउंट, पढ़ें ऑफर डिटेल्स
Vivo V11 को अमेजन से डिस्काउंटेड कीमत के साथ खरीदा जा सकता है। लेकिन फ्लिपकार्ट और वीवो स्टोर पर यह फोन पुरानी कीमत में ही लिस्टेड है
By Shilpa Srivastava Edited By: Updated: Tue, 09 Oct 2018 01:20 PM (IST)
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। फेस्टिव सीजन के दौरान Vivo V11 और Xiaomi Redmi Note 5 Pro को 2,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है। Vivo V11 को अमेजन से डिस्काउंटेड कीमत के साथ खरीदा जा सकता है। लेकिन फ्लिपकार्ट और वीवो स्टोर पर यह फोन पुरानी कीमत में ही लिस्टेड है। इसके अलावा Redmi Note 5 Pro को फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल के दौरान 2,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है।
Vivo V11:इस फोन की लॉन्च कीमत 22,900 रुपये है। इसे 2,000 रुपये के डिस्काउंट के बाद 20,900 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस प्राइस कट की जानकारी मुंबई आधारित रिटेलर महेश टेलिकॉम ने ट्विटर पर पोस्ट कर दी है। फीचर्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन के डिस्प्ल की बात करें तो इसमें 6.3 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। Vivo V11 प्रो की तरह ही इसमें वाटर ड्रॉप नॉच फीचर दिया गया है। डिस्प्ले का रिजोल्यूशन 1080x2280 पिक्सल दिया गया है। वहीं, असपेक्ट रेश्यो 19:9 दिया गया है।
इस खबर की ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
https://www.jagran.com/technology/latest-launch-vivo-v11-launched-in-india-with-25mp-ai-camera-at-rs22990-18465420.htmlXiaomi Redmi Note 5 Pro:
इस फोन फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल के दौरान 2,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ 12,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसकी वास्तविक कीमत 14,999 रुपये है। फ्लैट डिस्काउंट के अलावा यूजर्स को इस फोन पर 10 फीसद का डिस्काउंट भी मिलेगा। यह डिस्काउंट तब वैध होगा जब यूजर्स क HDFC कार्ड से पेमेंट करेंगे। फीचर्स की बात करें तो इसमें 5.99 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर से लैस है। फोन को पावर देने के लिए 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इसमें रियर पर वर्टीकल ड्यूल कैमरा के साथ 5 मेगापिक्सल का सैमसंग सेंसर और 12 मेगापिक्सल का सोनी IMX 486 सेंसर दिया गया है। इसका फ्रंट कैमरा 20 मेगापिक्सल के सोनी IMX 376 सेंसर के साथ आता है।यह भी पढ़ें:
वनप्लस 6T प्री बुकिंग के लिए अमेजन ने लाइव किया वेबपेज, साथ मिलेंगे ये ऑफर्स200 रुपये से कम में वोडाफोन 56 दिनों के लिए दे रहा डाटा समेत वॉयस कॉलिंग की सुविधा
IRCTC से बुक किए टिकट से यात्री का नाम बदलने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स