Vivo V15 Pro बनाम Oppo F11 Pro: जानें कीमत से फीचर्स तक कौन है किससे बेहतर
दोनों ही स्मार्टफोन्स 30000 रुपये से कम कीमत में लॉन्च किए गए हैं। अब देखना यह होगा कि दोनों में से कौन किस पर भारी पड़ता है
By Shilpa Srivastava Edited By: Updated: Mon, 11 Mar 2019 10:36 AM (IST)
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में Oppo और Vivo हमेशा से एक-दूसरे के कड़े प्रतिद्वंदी रहे हैं। पिछले महीने Vivo ने V15 Pro स्मार्टफोन लॉन्च किया था। अब इस फोन को टक्कर देने के लिए Oppo ने F11 Pro लॉन्च कर दिया है। आपको बता दें Vivo V15 Pro दुनिया का पहला स्मार्टफोन है जिसे 32 मेगापिक्सल पॉप अप सेल्फी कैमरा के साथ लॉन्च किया गया है। वहीं, Oppo F11 Pro में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। दोनों ही स्मार्टफोन्स 30,000 रुपये से कम कीमत में लॉन्च किए गए हैं। अब देखना यह होगा कि दोनों में से कौन किस पर भारी पड़ता है। यहां हम आपको इन दोनों फोन्स का कंपेरिजन बता रहे हैं।
Vivo V15 Pro बनाम Oppo F11 Pro: डिस्प्ले
Vivo V15 Pro में 6.39 इंच का अल्ट्रा फुलव्यू एफएचडी प्लस सुपर एमोलेड टच स्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 2340×1080 है। वहीं, Oppo F11 Pro में 6.5 इंच का डिस्प्ले दिय गया है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है। साथ ही स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 90.90 फीसद है।
Vivo V15 Pro बनाम Oppo F11 Pro: हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर
Vivo V15 Pro को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के साथ पेश किया गया है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर से लैस है। इसके साथ 6 जीबी रैम और 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इस फोन में मशीन लर्निंग का बेहतर तालमेल दिया गया है। फोन की इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रॉइड 9 पाई पर काम करता है जो फनटच ओएस पर आधारित है। वहीं, Oppo F11 Pro की बात करें तो इसमें मीडियाटेक हेलियो पी70 प्रोसेसर दिया गया है। इसे 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। इसके अलावा 5 जीबी की Oppo क्लाउड स्टोरेज भी दी गई है। यह फोन एंड्रॉइड 9.0 पाई पर आधारित कलर ओएस 6 पर काम करता है।
Vivo V15 Pro बनाम Oppo F11 Pro: कैमराVivo V15 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके ट्रिपल रियर कैमरा में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके अलावा 8 मेगापिक्सल का और 5 मेगापिक्सल के सेकेंडरी कैमरे दिए गए हैं। 48 मेगापिक्सल के कैमरे से 4:3 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ तस्वीरे खींच सकते हैं। इसके अलावा इसमें 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है जो अल्ट्रा फुल व्यू डिस्प्ले के पीछे मौजूद है। फोन में फेस अनलॉकिंग में 0.55 सेकेंड का समय लगता है। वहीं, Oppo F11 Pro की बात करें तो इसमें f/1.79 अपर्चर के साथ 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा दिया गया है जो 6पी लेंस, बॉल-बेरिंग क्लोज्ड लूप वीसीएम फीचर के साथ आता है। इसके अलावा 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा भी मौजूद है। सेल्फी लवर्स के लिए इसमें f/2.0 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल का एआई पॉप-अप सेल्फी कैमरा भी दिया गया है।
Vivo V15 Pro बनाम Oppo F11 Pro: बैटरी और कनेक्टिविटीVivo V15 Pro को पावर देने के लिए 3700 एमएएच की बैटरी मौजूद है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी पोर्ट और 3.5 एमएम हेडफोन जैक जैसे फीचर्स शामिल हैं। वहीं, Oppo F11 Pro में VOOC 3.0 फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन, ब्लूटूथ 5.0 और माइक्रो-यूएसबी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
Vivo V15 Pro बनाम Oppo F11 Pro: कीमत और उपलब्धता
Vivo V15 Pro की कीमत 28,990 रुपये है। इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन और फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है। वहीं, Oppo F11 Pro की कीमत 24,990 रुपये है। इसे 15 मार्च से स्नैपडील, पेटीएम मॉल, अमेजन, फ्लिपकार्ट के अलावा Oppo के रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकेगा।Oppo F11 Pro को खरीदें यहां से
यह भी पढ़ें:TikTok से PUBG तक भारतीय यूजर्स करते हैं इन 44 चीनी ऐप्स का सबसे ज्यादा इस्तेमाल
Facebook Messenger में जुड़ा डार्क मोड फीचर, जानें कैसे करें एक्टिवेटSamsung Galaxy A40 और A60 भी जल्द होंगे लॉन्च, कीमत और फीचर्स हुए लीक