Vivo V25 5G जल्द लांच होगा 64 MP के कैमरे के साथ, जानिये लांच से पहले फोन के फीचर्स
Vivo V25 5G चीन की कंपनी विवो अपना नया स्मार्टफोन Vivo V25 5G भारत में जल्द लांच करने वाली है। फोन के लॉंच से पहले ही कुछ फीचर्स भी कंपनी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट के जरिये बता दिए हैं। जानिये इनके बारे में।
By Kritarth SardanaEdited By: Updated: Sat, 10 Sep 2022 02:03 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। Vivo V25 5G:चीन की कंपनी Vivo लगातार अपनी Y Series और V Series से भारत में नए नए स्मार्टफोन लांच कर रही है। अभी हाल ही में कंपनी ने Vivo Y35 भारत में लांच किया है। अब कंपनी अपनी V सीरीज से एक और नया स्मार्टफोन Vivo V25 लॉंच करने वाली है। कंपनी ने कुछ दिन पहले ही इसी सीरीज से Vivo 25 Pro भी भारत में लांच किया है। हालांकि फोन की लॉंच डेट तो अभी सामने नहीं आई है लेकिन फोन के कुछ फीचर्स कंपनी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट के जरिये बता दिए हैं।
Vivo V25 5G के लिस्टेड और संभावित फीचर्स
- डिज़ाइन- Vivo ने Vivo V25 pro में Colour-Changing Fluorite AG Glass का फीचर दिया था और अब कंपनी यही फीचर Vivo V25 5G में भी देने जा रही है. इस फीचर से फोन के बैक पैनल का रंग बदल जाता है।
- डिस्प्ले - इस फोन में 6.62 इंच की स्क्रीन से Full HD+ AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है। इसमें 90 HZ का रिफ्रेश रेट भी मिल सकता है।
- प्रोसेसर – कंपनी इस फोन में MediaTek Dimensity 900 ओक्टा कोर प्रोसेसर लगा सकती है।
- कैमरा – इस फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें 64 MP का मेन OIS बैक कैमरा लगा होगा. हालाँकि बाकी दोनों कैमरों की अभी जानकारी नहीं दी गई है लेकिन मीडिया रिपोर्ट अनुसार इसमें 12 MP का दूसरा अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 2 MP का तीसरा कैमरा फ़्लैश लाइट के साथ लगा लगा हो सकता है। लेकिन कंपनी ने यह बताया है कि इस फोन में 50 MP का फ्रंट ऑटो फोकस कैमरा लगा होगा।
- रैम और इंटरनल स्टोरेज- कंपनी ने बताया है कि वह अपने इस नए फोन को 8 GB एक्सटेंडेड रैम के साथ बाज़ार में उतारेगी. रिपोर्ट के अनुसार फोन में 128 GB की इंटरनल स्टोरेज मिल सकती है।
- ओएस – यह फोन Android 12 के साथ लॉंच हो सकता है।
- बैटरी- इसमें 4,500 MAH की बैटरी लगी हो सकती है। इसके साथ ही इसमें 44 W या 66 W की फास्ट चार्जिंग का फीचर भी मिल सकता है।
- रंग – विवो इस नए फोन को ब्लैक और ब्लू जैसे 2 रंगों के साथ लॉंच कर सकती है।
- अन्य फीचर्स- इस फोन में डुअल सिम, 3.5 mm जैक, वाई फ़ाई, और ब्लूटूथ 5.1 जैसे सभी फीचर्स भी दिये जा सकते हैं।