Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

12GB तक रैम और 50MP कैमरा वाले Vivo V29 Pro की आज है पहली सेल, मिलेगा बंपर ऑफर और डिस्काउंट

हाल ही में Vivo ने अपने कस्टमर्स के लिए नया स्मार्टफोन सीरीज पेश की थी जिसे Vivo V29 सीरीज के नाम से जाना जाता है। इसमें Vivo V29 और Vivo V29 Pro- दो स्मा्र्टफोन शामिल है। आज कंपनी ने Vivo V 29 Pro की पहली सेल की जानकारी दी है। इसमें कस्टमर्स को भारी डिस्काउंट और ऑफर्स मिलते हैं। आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyUpdated: Tue, 10 Oct 2023 01:20 PM (IST)
Hero Image
Vivo V29 Pro की आज है पहली सेल, जानें क्या है ऑफर्स और डिस्काउंट

टेक्नोलॉजी डेस्क नई दिल्ली। वीवो ने भारत में अपनी लेटेस्ट स्मार्टफोन सीरीज Vivo V29 को हाल ही में लॉन्च किया था। आज इस सीरीज के Vivo V29 Pro स्मार्टफोन की पहली सेल है, जिसमें कंपनी इस डिवाइस पर बंपर डिस्काउंट दे रही है।

जैसा कि हम बता चुके है कि इस सीरीज में दो डिवाइस Vivo V29 और Vivo V29 प्रो शामिल हैं। देखने में ये दोनों फोन एक जैसे लगते हैं , लेकिन इसकी कीमते इसके फर्क की ओर इशारा करती है। आइये Vivo V29 प्रो के ऑफर्स और डिस्काउंट के बारे में जानते हैं।

वीवो V29 प्रो की कीमत 

  • Vivo V29 Pro के 8GB रैम और 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 39,999 रुपये है, जबकि 12GB रैम और 256GB वेरिएंट की कीमत 42,999 रुपये है। यह स्मार्टफोन हिमालयन ब्लू और स्पेस ब्लैक कलर ऑप्शन में आते हैं।
  • बता दें कि Vivo V29 Pro के लिए प्री-बुकिंग 4 अक्टूबर को शुरू होगई और इसकी बिक्री 10 अक्टूबर यानी आज से शुरू हो रही है। ये डिवाइस वीवो वेबसाइट, फ्लिपकार्ट, रिलायंस डिजिटल और ऑफलाइन स्टोर्स पर खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे।

यह भी पढ़ें- Vivo V29 Series Launch: खत्म हुआ इंतजार! धमाकेदार फीचर्स के साथ आएंगे टॉप क्लास डिवाइस, यहां जानें कीमत

वीवो V29 प्रो के ऑफर्स

  • आफर्स की बात करें तो इस डिवाइस को ऑनलइन खरीदने पर आपको HDFC और SBI कार्ड के जरिए 3,500 रुपये की तत्काल छूट और 3,500 रुपये तक का एक्स्ट्रा एक्सचेंज बोनस मिल सकता है।
  • वहीं अगर आप ऑफलाइन खरीदारी के लिए जाते हैं तो वीवो 10 प्रतिशत तक कैशबैक, वी-शील्ड सिक्योरिटी पर 40 प्रतिशत की छूट और 4,000 रुपये का वीवो अपग्रेड बोनस दे रहा है।

Vivo V29 Pro के स्पेसिफिकेशंस

  • Vivo V29 प्रो में 6.78-इंच 1.5K कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 1,300nits पीक ब्राइटनेस और 2160Hz तक पीडब्लूएम डिमिंग मिलता है।
  • प्रोसेसर की बात करें तो इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8200 प्रोसेसर मिलता है, जिसे 12GB तक रैम और 256GB की इनबिल्ट स्टोरेज दी है।
  • कैमरा की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन) सपोर्ट के साथ 50MP का प्राइमरी सेंसर, 12MP का पोर्ट्रेट कैमरा और 8MP का वाइड-एंगल सेंसर है।सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इस डिवाइस में ऑटोफोकस के साथ 50 मेगापिक्सल का सेंसर है।
  • Vivo V29 Pro में 4,600mAh की बैटरी दी गई है, जिसे 80W फास्ट चार्जिंग के साथ जोड़ा गया है ।बताया जा रहा है कि इसकी फास्ट-चार्जिंग तकनीक 50 मिनट में बैटरी को शून्य से 50 प्रतिशत तक चार्ज कर देती है।

यह भी पढ़ें- Vivo V29 Pro vs Nothing Phone (2): कौन का फोन है बेहतर, यहां जानें फीचर्स से लेकर कीमत तक, सभी जरूरी बातें