Vivo V29 Pro vs Nothing Phone (2): कौन का फोन है बेहतर, यहां जानें फीचर्स से लेकर कीमत तक, सभी जरूरी बातें
Vivo V29 Pro vs Nothing Phone (2) Vivo ने आज भारत में अपनी Vivo V29 सीरीज को लॉन्च किया है। इस सीरीज में Vivo V29 और Vivo V29 Pro शामिल हैं। बता दें कि इसमें से Vivo V29 Pro एस ऐसा डिवाइस है जिसका कंपेरिजन Nothin g Phone 2 से किया जा सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि दोनों फोन की कीमतें लगभग समान है। आइये इसके बारे में जानते हैं।
By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyUpdated: Wed, 04 Oct 2023 07:26 PM (IST)
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Vivo भारतीयों द्वारा पसंद किए जाने वाले स्मार्टफोन ब्रांड में से एक है। इसने आज अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज यानी Vivo V29 सीरीज को लॉन्च किया है। इस सीरीज में Vivo V29 और Vivo V29 Pro को शामिल किया है।
कंपनी ने इस डिवाइस में कई फीचर्स पेश किए है। बता दें कि इस सीरीज के Vivo V29 Pro मॉडल की शुरूआती कीमत 39,999 रुपये तय की गई है। इसी कीमत पर Nothing Phone 2 को भी पेश किया गया था। आज हम आपको बताएंगे कि इस दोनों डिवाइस में क्या अंतर है और इसमें से कौन से डिवाइस बेहतर है। आइये इसके बारे में जानते हैं।
Vivo V29 Pro vs Nothing Phone (2): कीमत
- Vivo V29 Pro के 8GB + 256GB मॉडल की कीमत 39,999 रुपये से शुरू होती है। वहीं 12GB + 256GB मॉडल की बात करें तो इसकी कीमत 42,999 रुपये से शुरू होती है।
- अगर नथिंग फोन 2 के 8GB रैम + 128GB स्टोरेज के साथ 44,999 रुपये की कीमत में पेश किया गया है। इसके 12GB रैम + 256GB स्टोरेज की कीमत 49,999 रुपये और 12GB रैम + 512GB स्टोरेज की कीमत 54,999 रुपये तय की गई है।
यह भी पढ़ें - Nothing Phone 2 Sale: बंपर डिस्काउंट के साथ कर सकते हैं नए Smartphone की खरीदारी, कल होने जा रही है पहली सेल
Vivo V29 Pro vs Nothing Phone (2): स्पेसिफिकेशंस
डिस्प्ले
- Nothing Phone (2)में आपको 6.7 इंच LTPO AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जिसमें 120 Hz रिफ्रेश रेट, 1,080 x 2,412 पिक्सल रिजॉल्यूशन दिया गया है।
- Vivo V29 Pro में 6.78-इंच 1.5K 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 1,300nits पीक ब्राइटनेस और 1,260x2,800 पिक्सल रेजॉल्यूशन मिलता है।
प्रोसेसर
- Nothing Phone (2) में Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर मिलता है, जिसमें 12GB तक रैम और 512GB इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है।
- Vivo V29 Pro में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8200 प्रोसेसर दिया गया है, जिसे 12GB तक रैम और 256GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।
कैमरा
- Nothing Phone (2) में डुअल कैमरा यूनिट मिलता है, जिसमें OIS के साथ 50MP का Sony IMX890 सेंसर दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में 32MP का कैमरा है।
- Vivo V29 Pro में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन) सपोर्ट के साथ 50MP प्राइमरी सेंसर, 12MP पोर्ट्रेट कैमरा और 8MP वाइड-एंगल सेंसर मिलता है।
बैटरी
- Nothing Phone (2) में 45W PPS चार्जिंग के साथ 4700mAh की बैटरी मिलती है।
- वहीं Vivo V29 Pro में 80W फास्ट चार्जिंग के साथ 4,600mAh की बैटरी है।