Move to Jagran APP

शानदार डिजाइन के साथ जल्द लॉन्च होगा Vivo का ये धांसू फोन, 64MP कैमरे के साथ मिलेगी ढेरों खूबियां

Vivo V29 Lite Launch वीवो बहुत जल्द बाजार में अपना नया प्रीमियम स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है। फोन में डुअल 2-मेगापिक्सल कैमरा सेंसर के साथ OIS सपोर्ट वाला 64MP का प्राइमरी कैमरा सेंसर होगा। फोन के गोल्ड ब्लू और ब्लैक कलर ऑप्शन में लॉन्च होने की उम्मीद है। (फोटो-जागरण)

By Anand PandeyEdited By: Anand PandeyUpdated: Sat, 20 May 2023 03:32 PM (IST)
Hero Image
Vivo V29 series surfaced online Know Launch Details Specifications Features Camera
नई दिल्ली, टेक डेस्क। हाल ही में भारत में वीवो वी27 सीरीज लॉन्च करने के बाद, वीवो वीवो वी29 सीरीज लांच करने की तैयारी कर रहा है। हैंडसेट के जल्द ही ग्लोबल बाजार के साथ-साथ भारत में भी लॉन्च होने की उम्मीद है। हालांकि कंपनी ने अभी कथित स्मार्टफोन के बारे में कुछ भी खुलासा नहीं किया है।

रिपोर्ट के अनुसार स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी होने की बात कही गई है और यह एंड्रॉइड 13 आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर चल सकता है। फोन को स्नैपड्रैगन 695 SoC चिपसेट दिया जा सकता है। आइए डिटेल से नजर डालते हैं स्मार्टफोन के खास फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स पर।

Vivo V29 Lite की स्पेसिफिकेशन्स

स्मार्टफोन में 6.78 इंच का फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले 1080x2400 पिक्सल रेजोल्यूशन, 20:9 स्क्रीन रेशियो और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आ सकता है। फोन को स्नैपड्रैगन 695 SoC प्रोसेसर से लैस होगा और इसमें 8GB तक रैम और 128GB ऑनबोर्ड स्टोरेज दिया जा सकता है।

स्मार्टफोन को 44W चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी से लैस किया जा सकता है। रिपोर्ट यह भी बताती है कि फोन में डुअल 2-मेगापिक्सल कैमरा सेंसर के साथ OIS सपोर्ट वाला 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर होगा। आगे की तरफ इसमें 16-मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर हो सकता है।

क्या है Vivo V29 Lite की खासियत?

स्मार्टफोन में डुअल सिम कनेक्टिविटी, हाइब्रिड एसडी कार्ड स्लॉट, ब्लूटूथ 5.1 और वाईफाई कम्पैटिबिलिटी और यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट शामिल हैं। हाल ही में, वीवो वी29 सीरीज के वीवो वी29ई के स्पेसिफिकेशन और फ़ीचर ऑनलाइन सामने आए।

फोन में डाइमेंसिटी 7000 सीरीज SoC चिपसेटऔर 80W फास्ट चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ 4,600mAh की बैटरी होने का अनुमान है। फोन को 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया जा सकता है। फोन के गोल्ड, ब्लू और ब्लैक कलर ऑप्शन में लॉन्च होने की उम्मीद है।