Move to Jagran APP

Vivo V29 Series: इस दिन भारत में लॉन्च होंगे वीवो के दो नए धांसू स्मार्टफोन, 50MP सेल्फी कैमरा से होगा लैस

Vivo V29 Series India Launch वीवो ने आखिरकार V29 सीरीज लॉन्च की तारीख की आधिकारिक पुष्टि कर दी है। Vivo V29 सीरीज में अल्ट्रा-स्लिम 3D कर्व्ड डिस्प्ले होने की पुष्टि की गई है। इसके अलावा वीवो V29 सीरीज स्मार्ट ऑरा लाइट के साथ नाइट पोर्ट्रेट पेश करेगी। वीवो ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर पुष्टि की है कि वीवो वी29 सीरीज 4 अक्टूबर को लॉन्च होगी।

By Anand PandeyEdited By: Anand PandeyUpdated: Tue, 26 Sep 2023 03:12 PM (IST)
Hero Image
वीवो वी29 सीरीज 4 अक्टूबर को लॉन्च होगी।
नई दिल्ली, टेक डेस्क। Vivo काफी समय से Vivo V29 स्मार्टफोन सीरीज को टीज कर रहा है। कंपनी कुछ दिन पहले स्मार्टफोन के कुछ स्पेसिफिकेशन को रिवील किया था। स्मार्टफोन लवर्स बेसब्री से Vivo V29 स्मार्टफोन का इंतजार का रहे हैं। अगर आप भी उन्हीं फैंस में से एक हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है।

अच्छी खबर यह है कि वीवो ने आखिरकार V29 सीरीज लॉन्च की तारीख की आधिकारिक पुष्टि कर दी है। Vivo V29 सीरीज में अल्ट्रा-स्लिम 3D कर्व्ड डिस्प्ले होने की पुष्टि की गई है। इसके अलावा वीवो V29 सीरीज स्मार्ट ऑरा लाइट के साथ नाइट पोर्ट्रेट पेश करेगी।

Vivo V29 सीरीज का लॉन्च डेट

वीवो ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर पुष्टि की है कि वीवो वी29 सीरीज़ 4 अक्टूबर को लॉन्च होगी। #द मास्टरपीस विवो V29 सीरीज 04-10-2023 को दोपहर 12 बजे लॉन्च हो रही है। इसमें एक वीडियो क्लिप है जिसमें कई प्रशंसकों के पोस्ट दिखाए जा रहे हैं जो लॉन्च की तारीख पूछ रहे हैं, जिसे अब पब्लिक कर दिया गया है। Vivo V29 सीरीज में दो मॉडल- Vivo V29 5G और Vivo V29 Pro 5G होंगे। लाइनअप फ्लिपकार्ट के माध्यम से ऑनलाइन बेचा जाएगा।

ये भी पढ़ें: Vivo ने लॉन्च Vivo Y56 5G का 4GB वेरिएंट, 16MP सेल्फी कैमरा के साथ मिलेगी 5000mAh की बैटरी, जानें कीमत और फीचर

Vivo V29 5G की स्पेसिफिकेशन

  • डिस्प्ले: 6.78-इंच कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले, 1.5K (2800 × 1260 पिक्सल) रेजोल्यूशन
  • प्रोसेसर: क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G, एड्रेनो 642L GPU
  • मेमोरी और स्टोरेज: 8GB LPDDR4X रैम और 256GB स्टोरेज
  • सॉफ्टवेयर: फनटच ओएस 13, एंड्रॉइड 13 पर बेस्ड
  • कैमरा: OIS के साथ 50MP प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस, 2MP कैमरा, ऑरा लाइट फ्लैश
  • फ्रंट कैमरा: डुअल एलईडी फ्लैश के साथ 50MP सेल्फी कैमरा सेंसर
  • बैटरी और चार्जिंग: 4600mAh, 80W फास्ट चार्जिंग, USB टाइप-C पोर्ट
  • प्राइवेसी: इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर
  • ऑडियो: स्टीरियो स्पीकर सेटअप, हाई-रेस ऑडियो
  • कनेक्टिविटी: डुअल-सिम, 5जी, वाईफाई 6 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.2 और जीपीएस
  • कलर ऑप्शन: पीक ब्लू और नोबल ब्लैक

Vivo V29 5G का कैमरा

वीवो V29 सीरीज स्मार्ट ऑरा लाइट के साथ नाइट पोर्ट्रेट देगी। टीजर के अनुसार, यूजर्स के पास ऑरा लाइट को चालू या बंद करने का ऑप्शन होगा। वे लाइट की तीव्रता को भी एडजस्ट करने में सक्षम होंगे। इसमें 2x ज़ूम के साथ Sony IMX663 टेलीफोटो पोर्ट्रेट सेंसर होगा। इसमें स्मार्ट कलर टेम्परेचर एडजस्टमेंट और इंडिया-एक्सक्लूसिव वेडिंग स्टाइल पोर्ट्रेट जैसे फीचर्स भी होंगे।