Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

vivo V29e 5G की पहली सेल हुई लाइव, 26,650 रुपये तक की बंपर छूट का ऐसे उठांए फायदा

vivo V29e 5G First Sale vivo V29e को भारतीय ग्राहकों के लिए 28 सितंबर को लॉन्च किया गया है। vivo V29e की आज पहली सेल लाइव हो चुकी है। मिड बजट में प्रीमियम स्मार्टफोन की तलाश है तो vivo V29e पर मिल रही सस्ती डील का फायदा उठा सकते हैं। vivo V29e को 26999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है।

By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Thu, 07 Sep 2023 04:45 PM (IST)
Hero Image
vivo V29e 5G की पहली सेल हुई लाइव, 26,650 रुपये तक की बंपर छूट का ऐसे उठांए फायदा

नई दिल्ली, टेक डेस्क। vivo V29e को भारतीय ग्राहकों के लिए 28 सितंबर को लॉन्च किया गया है। vivo V29e की आज पहली सेल लाइव हो चुकी है। मिड बजट में प्रीमियम स्मार्टफोन की तलाश है तो vivo V29e पर मिल रही सस्ती डील का फायदा उठा सकते हैं।

vivo V29e को 26,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। फोन का बेस वेरिएंट 8GB रैम 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है।

vivo V29e का टॉप वेरिएंट 8GB रैम 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। vivo V29e का टॉप वेरिएंट 28,999 रुपये कीमत पर लॉन्च किया गया है।

ये भी पढ़ेंः vivo V29e Review: 64MP प्राइमरी कैमरा और स्लीक डिजाइन वाले इस फोन का जबरदस्त है अंदाज, लुक्स ही जीत लेंगे दिल

vivo V29e पर स्पेशल ऑफर्स

  • vivo V29e को SBI Credit, Debit Card और HDFC Bank Credit, Debit Card के साथ 2500 रुपये डिस्काउंट का फायदा मिलेगा।
  • Flipkart Axis Bank Card से खरीदारी करने पर 5 प्रतिशत कैशबैक का फायदा ले सकते हैं।
  • बेस मॉडल को 25050 रुपये के अधिकतम एक्सचेंज ऑफर के साथ खरीद सकते हैं।
  • टॉप मॉडल को 26650 रुपये के अधिकतम एक्सचेंज ऑफर के साथ खरीद सकते हैं।

vivo V29e की पहली सेल आज दोपहर 12 बजे लाइव हो चुकी है। ऐसे में यूजर्स नए फोन vivo V29e को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं।

vivo V29e के स्पेसिफिकेशन

  • प्रोसेसर- vivo V29e 5G फोन को Octa-core Snapdragon 695 चिपसेट के साथ लाया गया है।
  • डिस्प्ले- vivo V29e 5G को 6.78 इंच के एमोलेड डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ लाया गया है।
  • रैम और स्टोरेज-vivo V29e 5G को कंपनी ने 8GB+128GB और 8GB+256GB वेरिएंट में पेश किया है।
  • कैमरा- vivo V29e 5G को 64MP प्राइमरी कैमरा 8MP अल्ट्रा वाइड कैमरा और 50MP फ्रंट कैमरा के साथ लाया गया है।
  • बैटरी- फोन को 5,000mAh बैटरी और 44W फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ लाया गया है।
  • कलर- vivo V29e 5G को Artistic Red और Artistic Blue कलर में खरीद सकते हैं।

ये भी पढ़ेंः 32 हजार वाले Vivo V29e को आधी कीमत में खरीदने का मिलेगा मौका, जानें कब है आज लॉन्च हुए इस फोन की पहली सेल