Move to Jagran APP

64MP कैमरा और 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले के साथ इस दिन लॉन्च होगा Vivo V29e स्मार्टफोन, इतनी होगी कीमत

Vivo V29e India Launch Confirm Vivo V29e भारत में 28 अगस्त को लॉन्च हो रहा है यानी अब से दो हफ्ते से भी कम समय रह गया है। लॉन्च इवेंट दोपहर 12 बजे शुरू होगा और इसे सभी के देखने के लिए ऑनलाइन लाइव स्ट्रीम किए जाने की उम्मीद है। वीवो ने अपने टीज़र में V29e स्मार्टफोन के कैमरा स्पेक्स का खुलासा किया है।

By Anand PandeyEdited By: Anand PandeyUpdated: Fri, 18 Aug 2023 04:09 PM (IST)
Hero Image
Vivo V29e भारत में 28 अगस्त को लॉन्च हो रहा है।
नई दिल्ली, टेक डेस्क। वीवो ने हाल ही में भारत में एक नए स्मार्टफोन के लॉन्च को टीज़ करना शुरू किया है। माइक्रो-साइट पुष्टि करती है कि Vivo जल्द ही भारत में Vivo V29e स्मार्टफोन लॉन्च करेगा। इसके अलावा Vivo जल्द ही भारत में वेनिला Vivo V29 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर सकता है। वीवो ने आधिकारिक तौर पर आगामी V29e स्मार्टफोन के कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन और रेंडर का खुलासा किया है।

Vivo V29e स्मार्टफोन की लॉन्च डिटेल

Vivo V29e भारत में 28 अगस्त को लॉन्च हो रहा है यानी अब से दो हफ्ते से भी कम समय रह गया है। लॉन्च इवेंट दोपहर 12 बजे शुरू होगा और इसे सभी के देखने के लिए ऑनलाइन लाइव स्ट्रीम किए जाने की उम्मीद है। स्मार्टफोन की बिक्री Flipkart, vivo.com और रिटेल आउटलेट्स पर होने की भी पुष्टि हो गई है। Vivo V29e को लाल और नीले दो कलर ऑप्शन में लॉन्च करने की पुष्टि की गई है।

Vivo V29e स्मार्टफोन की खूबियां

वीवो ने अपने टीज़र में V29e स्मार्टफोन के कैमरा स्पेक्स का खुलासा किया है। इसमें OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन) के साथ 64MP प्राइमरी कैमरे के साथ डुअल रियर कैमरे होने की पुष्टि की गई है। कैमरे को कम रोशनी में फोटोग्राफी और रात के पोर्ट्रेट के लिए भी डिजाइन किया जाएगा। Vivo V29e में 'आई ऑटो फोकस' के साथ 50MP सेल्फी कैमरा होने की भी पुष्टि की गई है।

भारत में वीवो V29e की कीमत

वीवो ने भारत में V29e की संभावित कीमत का संकेत दिया है। रिपोर्ट की माने तो Vivo V29e 25,000 रुपये से 30,000 रुपये के बीच की कीमत सीमा में सबसे पतली 3डी कर्व्ड स्क्रीन पेश करता है। रिपोर्ट की माने तो Vivo V29e की कीमत भारत में लगभग 30,000 रुपये हो सकती है। स्मार्टफोन के 8GB + 128GB और 8GB + 256GB के दो वेरिएंट में लॉन्च होने की भी उम्मीद है।

Vivo V29e स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन

  • डिस्प्ले: 3डी कर्व्ड AMOLED पैनल, 120Hz रिफ्रेश रेट
  • प्रोसेसर: क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 480 5G या 480+ 5G SoC
  • सॉफ्टवेयर: एंड्रॉइड 13 पर आधारित फनटच ओएस 13
  • रियर कैमरा: 64MP OIS
  • फ्रंट कैमरा: 50MP आई ऑटो फोकस