Move to Jagran APP

Vivo V30 series की लॉन्च डेट को लेकर सामने आया अपडेट, इस दिन एंट्री करेंगे दो नए Smartphone

Vivo V30 series को लेकर मार्केट में लंबे समय से चर्चा है। मालूम हो कि वीवो की अपकमिंग वी सीरीज फोन भारत ही नहीं कई दूसरे देशों के लिए भी लाई जा रही है। कंपनी ने इसी कड़ी में इंडिया लॉन्च को लेकर जानकारियां दे दी हैं। इस सीरीज की लॉन्च डेट की जानकारी फ्लिपकार्ट पर तैयार किए गए लैंडिंग पेज पर नजर आई है।

By Shivani Kotnala Edited By: Shivani Kotnala Published: Mon, 26 Feb 2024 03:00 PM (IST)Updated: Mon, 26 Feb 2024 03:00 PM (IST)
Vivo V30 series की लॉन्च डेट को लेकर सामने आया अपडेट

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। वीवो अपने यूजर्स के लिए Vivo V30 series को लाने जा रहा है। इस फोन को भारत ही नहीं, कई दूसरे मार्केट के लाया जा रहा है।

28 फरवरी को यह फोन थाइलैंड और इंडोनेशिया में लॉन्च होने जा रहा है। इसी कड़ी में Vivo V30 series के इंडिया लॉन्च डेट की जानकारी भी सामने आ चुकी है।

कब लॉन्च हो रही है Vivo V30 series

Vivo V30 series को भारतीय ग्राहकों के लिए 7 मार्च को लाया जा रहा है। कंपनी इस सीरीज का लैंडिंग पेज ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर पहले ही लाइव कर चुकी है।

इस पेज पर अब लॉन्च डेट की जानकारी अपडेट की गई है। इससे पहले कंपनी ने नए फोन के कलर ऑप्शन को लेकर जानकारी दी थी।

तीन कलर ऑप्शन में आ रही सीरीज

वीवो की अपकमिंग सीरीज तीन कलर ऑप्शन Classic Black, Andaman Blue औऱ Peacock Green में लाई जा रही है। कंपनी ने नए फोन के कलर ऑप्शन की जानकारी अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी की है।

ये भी पढ़ेंः Vivo V30 Series: तीन कलर ऑप्शन में आ रहे वीवो के नए फोन, हर रंग के पीछे छिपी भारत की अनोखी खूबसूरती की कहानी

V30 series इन खूबियों के साथ ले सकती है एंट्री (संभावित)

Vivo V30 series को कंपनी 6.78 इंच कर्व्ड एज एमोलेड डिस्प्ले, 1.5K रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ लाया जा सकता है।

Vivo V30 फोन 50MP सेल्फी कैमरा के साथ लाए जाने की उम्मीद की जा रही है। बैक में भी कंपनी 50MP कैमरा OIS support, 50MP अल्ट्रा वाइड लेंस और 2MP auxiliary camera के साथ लाया जा सकता है।

Vivo V30 Pro को कंपनी OIS इनेब्लड 50MP Sony IMX920 प्राइमरी सेंसर दे सकती है।

इसके अलावा फोन, 50MP Sony IMX816 ultra-wide lens और 50MP 3x optical zoom support के साथ टेलीफोटो लेंस के साथ आ सकता है।

वीवो के नए फोन Android 14 बेस्ड FunTouch OS 14 के साथ लाया जा सकता है।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.