Vivo V30 Pro स्मार्टफोन में मिलेंगे 50MP के तीन कैमरा सेंसर, दमदार बैटरी और 120Hz OLED डिस्प्ले के साथ होगी एंट्री
स्मार्टफोन मार्केट में आए दिन नए फोन लॉन्च होते हैं जो टॉप क्लास फीचर्स के साथ आते हैं। इसी सिलसिले को जारी रखते हुए वीवो ने अपने नए फोन को लॉन्च करने की तैयारी कर ली है। हम Vivo V30 pro की बात कर रहे हैं जिसे आने वाले महीने में पेश किया जा सकता है। फिलहाल इसके कैमरा फीचर को लेकर एक नई जानकारी सामने आई है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Vivo उन टॉप स्मार्टफोन में गिना जाता है, जो अपने कस्टमर्स के लिए समय-समय पर नए फोन लाता रहता है। फिलहाल कंपनी एक नए फोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, जिसे Vivo V30 के नाम से जाना जाता है।
इस फोन को लेकर हाल ही में कुछ जानकारी सामने आई है। पता चला है कि कंपनी इस फोन में 50MP के तीन कैमरे ला सकती है। आज हम आपको इस फोन के बारे में बताने जा रहे हैं।
कब लॉन्च होगा Vivo V30
- मीडिया रिपोर्ट में फोन के फीचर्स को लेकर जानकारी सामने आई है कि आपको बता दें कि इस फोन को फरवरी के आखिर में या मार्च की शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा।
- इसके अलावा ये बात भी सामने आई है कि इसके ज्यादातर फीचर्स Vivo S18 के समान हो सकते हैं, जिसे पिछले साल दिसंबर में लॉन्च किया गया था।
- इस अपकमिंग डिवाइस में को गीकबेंक बेंचमार्किंग में देखा गया है, जिसे V2319 मॉडल नंबर के साथ पेश किया गया है। इस लिस्टिंग में इसके प्रोसेसर को लेकर भी जानकारी सामने आई है।
- एक टिपस्टर ने भी इसके फीचर्स को लेकर अहम जानकारी दी है और बताया है कि यह Vivo S18 प्रो जैसे बहुत से फीचर्स ला सकता है।
यह भी पढ़ें - WhatsApp Security Feature: बिना वॉट्सऐप खोले लॉक स्क्रीन से ही ब्लॉक कर सकेंगे फिशिंग मैसेज, यहां जानें स्टेप्स
Vivo V30 Pro के संभावित स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले- वीवो V30 प्रो में 6.78 इंच का कर्व्ड-एज AMOLEDडिस्प्ले है, जो 1260 x 2800 पिक्सल का रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट मिल सकता है।प्रोसेसर- V30 प्रो में डाइमेंसिटी 8200 चिपसेट की सुविधा होगी, जिसमें 12GB रैम और 512GB बिल्ट-इन स्टोरेज मिल सकता है।कैमरा- V30 Pro में आपको पीछे की तरफ एक ZEISS सह-ब्रांडेड कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 50MP का मुख्य कैमरा, 50MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 50MP का टेलीफोटो कैमरा होगा। इसके अलावा फ्रंट में 50 मेगापिक्सल का कैमरा भी हो सकता है।
बैटरी- इस फोन में आपको 80W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी मिल सकती है।यह भी पढ़ें - App खरीदारी के समय हिडन चार्ज की वजह से देना पड़ता है पैसा, सब्सक्रिप्शन जाल में फंस रहे 67 प्रतिशत ग्राहक