Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Vivo V40 और V40 Pro पानी-धूल से रहेंगे सेफ, 5500mAh बैटरी के साथ 7 अगस्त को हो रही एंट्री

Vivo V40 और V40 Pro 7 अगस्त को भारत में लॉन्च हो रहे हैं। वीवो की अपकमिंग सीरीज कैमरा सेंट्रिक होने वाली है। इसकी कैमरा डिटेल्स फ्लिपकार्ट के जरिये कन्फर्म हो चुकी हैं। इस सीरीज में पावर के लिए बड़ी बैटरी और स्टाइलिश डिजाइन मिलेगा। लॉन्च के बाद सीरीज के दोनों ही फोन बिक्री के लिए फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होंगे।

By Yogesh Singh Edited By: Yogesh Singh Updated: Mon, 05 Aug 2024 02:45 PM (IST)
Hero Image
अपकमिंग सीरीज कैमरा सेंट्रिक होने वाली है।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Vivo अपनी चर्चित Vivo V40 सीरीज को जल्द ही भारतीय मार्केट में लॉन्च करने जा रहा है। सीरीज में फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए शानदार कैमरा फीचर्स मिलेंगे। V-सीरीज लाइनअप में Zeiss को- इंजीनियर्ड कैमरा मिलेंगे। सीरीज के तहत कंपनी Vivo V40 और V40 Pro मॉडल लॉन्च करने वाली है। सीरीज का लंबे वक्त से इंतजार किया जा रहा है।

7 अगस्त को लॉन्च होगी Vivo V40 सीरीज

वीवो V40 सीरीज इस हफ्ते भारत में लॉन्च हो रही है। चीनी ब्रांड इसके लिए 7 अगस्त को एक इवेंट आयोजित करने वाला है। इवेंट को कंपनी के आधिकारिक YouTube चैनल के जरिए दोपहर 12 बजे इवेंट का लाइव स्ट्रीम देख सकते हैं। लॉन्च के तुरंत बाद ही इनके प्री-ऑर्डर शुरू होने की उम्मीद है और बिक्री भी इसी महीने शुरू हो सकती है।

Vivo V40 सीरीज प्राइस (एक्सपेक्टेड)

वीवो वी30 की शुरुआती कीमत 8/128 जीबी वेरिएंट के लिए 33,999 रुपये थी। वीवो वी40 को 35,000 रुपये से 40,000 रुपये के बीच इसी कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है। जबकि, वीवो वी40 प्रो की कीमत 40,000 रुपये से ज्यादा हो सकती है।

50MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा

स्मार्टफोन मेकर वीवो ने इन स्मार्टफोन्स की कैमरा डिटेल फ्लिपकार्ट के जरिये शेयर कर दी हैं। Vivo V40 Pro के बैक पैनल पर 50MP वाले तीन कैमरा सेंसर दिए जाएंगे। जिसमें 50MP IMX921 मेन कैमरा, 50MP IMX816 टेलीफोटो, 50MP अल्ट्रावाइड सेंसर होगा। सेल्फी के लिए स्मार्टफोन में 50MP का कैमरा दिया जाएगा। स्मार्टफोन का टेलीफोटो कैमरा 2x ऑप्टिकल और 50X डिजिटल जूम को सपोर्ट करेगा।

वीवो वी40 सीरीज के स्पेसिफिकेशन (एक्सपेक्टेड)

वीवो वी40 सीरीज को चुनिंदा बाजारों में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है। ग्लोबल वेरिएंट के कुछ स्पेसिफिकेशन नीचे देख सकते हैं।

  • डिस्प्ले: 6.78-इंच 1.5K 120Hz कर्व्ड एमोलेड
  • प्रोसेसर: वीवो वी40 में स्नैपड्रैगन 7 जेन 3, वीवो वी40 प्रो में मीडियाटेक डाइमेंशन 9200+
  • रियर कैमरा: वी40 में 50MP मेन+50MP अल्ट्रावाइड कैमरा सेटअप, वी40 प्रो में 50MP मेन+50MP टेलीफोटो+50MP अल्ट्रावाइड
  • फ्रंट कैमरा: दोनों फोन में सेल्फी के लिए 50MP का फ्रंट कैमरा हो सकता है।
  • बैटरी: वीवो वी40 में 5,000mAh की बैटरी है, जबकि वी40 प्रो में 5,500mAh की बैटरी है। दोनों फोन 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं।
  • अन्य फीचर्स: ऑरा लाइट फ्लैश, IP68 रेटिंग, स्टीरियो स्पीकर

ये भी पढ़ें- 108MP कैमरा और 256GB स्टोरेज वाला दमदार स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, फटाफट चेक करें दाम