Vivo V40 की पहली सेल लाइव: बैंक ऑफर्स में खरीदें ZEISS कैमरे वाला प्रीमियम फोन, 5500 mAh की है बैटरी
लेटेस्ट Vivo V40 स्मार्टफोन की पहली सेल लाइव हो चुकी है। सेल में खरीदारी करने पर शुरुआती ऑफर्स का लाभ लिया जा सकता है। वीवो इंडिया ई-स्टोर फ्लिपकार्ट और चुनिंदा रिटेल स्टोर से इसे खरीद सकते हैं। मिड रेंज फोन तीन वेरिएंट में आता है। इसमें ZEISS समर्थित कैमरे दिए गए हैं। फोन में 5500mAh का बड़ा बैटरी पैक दिया गया है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Vivo का मिड-रेंज स्मार्टफोन Vivo V40 आज भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध हो चुका है। यह ZEISS समर्थित कैमरे, IP68 रेटिंग और 5,500 mAh की बैटरी के साथ आता है। इसमें क्वालकॉम के चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। फोन की पहली सेल में क्या ऑफर मिल रहे हैं। फोन में क्या स्पेसिफिकेशन मिलते हैं। सब यहां बता रहे हैं।
प्राइस और वेरिएंट
- 8GB+128GB स्टोरेज: 34,999 रुपये
- 8GB+ 256GB स्टोरेज: 36,999 रुपये
- 12GB+ 512GB स्टोरेज: 41,999 रुपये
- कलर: Ganges Blue, Titanium Grey, Lotus Purple
सेल में मिल रहे ऑफर्स
वीवो वी40 भारत में वीवो इंडिया ई-स्टोर, फ्लिपकार्ट और चुनिंदा रिटेल स्टोर पर उपलब्ध है। पहली सेल में ग्राहक 10 प्रतिशत इंस्टेंट कैशबैक का लाभ उठा सकते हैं। इसके अलावा वीवो एसबीआई, एचडीएफसी, कोटक महिंद्रा और आईडीएफसी फर्स्ट बैंक कार्ड के साथ वीवो अपग्रेड प्रोग्राम के हिस्से के रूप में ट्रेड इन डील पर 10 प्रतिशत तक का एक्सचेंज बोनस दे रहा है।Vivo स्मार्टफोन की खरीद के साथ छह महीने का मुफ्त आकस्मिक और लिक्विड डैमेज कवरेज भी दे रहा है। इसके अलावा ऑफलाइन खरीदारी के लिए बारह महीने का जीरो डाउन पेमेंट विकल्प उपलब्ध है, जबकि ऑनलाइन खरीदारी के लिए वीवो छह महीने तक की नो-कॉस्ट EMI का ऑप्शन दे रहा है।
Vivo V40 के स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले- 6.78-इंच AMOLED, FHD+ रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, 4500nits पीक ब्राइटनेसप्रोसेसर- क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 3रैम- 8GB / 12GBस्टोरेज- 128GB / 256GB / 512GB
रियर कैमरा- 50MP प्राइमरी (ऑटोफोकस, OIS) + 50MP अल्ट्रा-वाइड (ऑटोफोकस)फ्रंट कैमरा- 50MP (ऑटोफोकस)बैटरी- 5500mAhचार्जिंग- 80W वायर्डOS- Android 14-आधारित Funtouch OS 14सिक्योरिटी: IP68