Vivo V50 सीरीज के लॉन्च की तैयारी, 5500 mAh बैटरी और 50MP सेल्फी कैमरा के साथ देगी दस्तक
Vivo अपने V लाइनअप में एक नई सीरीज वीवो V50 लॉन्च करने की प्लानिंग कर रहा है। अपकमिंग सीरीज में दो मॉडल अपग्रेड फीचर्स के साथ लॉन्च किए जा सकते हैं। फिलहाल सीरीज को लेकर कंपनी ने तो कुछ भी नहीं कहा है। लेकिन लॉन्च से पहले सीरीज के तमाम स्पेक्स और दूसरी चीजों की डिटेल सामने आ चुकी है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Vivo इन दिनों अपनी V50 सीरीज पर काम कर रहा है। कुछ दिन पहले वीवो वी40 सीरीज में दो मॉडल लॉन्च किए गए थे और अब इसके सक्सेसर के तौर पर कंपनी ने Vivo V50 को लॉन्च करने की तैयारी कर ली है। अपकमिंग सीरीज को तमाम अपग्रेड फीचर्स के साथ लाया जाएगा। इसके बारे में कंपनी ने तो कुछ नहीं कहा है, लेकिन IMEI डेटाबेस पर इसको देखा जा चुका है।
जहां इसके कुछ स्पेसिफिकेशन समेत लॉन्च की डिटेल मिली है। इसे कब लॉन्च किया जा सकता है और इसमें कंपनी क्या खूबियां ऑफर कर सकती है। सब यहां बताने वाले हैं।
लॉन्च को लेकर अपडेट
Vivo v50 सीरीज कब आएगी। फिलहाल इस बारे में कुछ भी स्पष्ट जानकारी नहीं है, लेकिन कहा जा रहा है कि इसे अगले फरवरी या मार्च में भारतीय मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है। इसमें भी कंपनी वीवो वी40 की तरह दो मॉडल लॉन्च कर सकती है। उम्मीद है कि अपकमिंग सीरीज कई मामलों में पिछली सीरीज की तुलना में अपग्रेड होगी, हालांकि डिजाइन जैसी कई चीजें बरकरार रह सकती हैं। साथ ही कलर ऑप्शन भी वही रह सकते हैं।Vivo v50 सीरीज एक्सपेक्टेड स्पेक्स
फिलहाल, वीवो की यह सीरीज टेस्टिंग फेज में है। इसमें Vivo V50 और Vivo V50e लॉन्च हो सकते हैं। IMEI डेटाबेस पर इनका मॉडल नंबर क्रमश: V2427 और V2428 है। स्मार्टफोन कैमरा के लिहाज से और भी बेहतर हो सकते हैं।यह भी पढ़ें- लाइन में लगने का झंझट खत्म, वॉट्सऐप से भी बुक कर सकते हैं मेट्रो टिकट; आसान सा है प्रोसेस