Move to Jagran APP

Vivo V50 सीरीज के लॉन्च की तैयारी, 5500 mAh बैटरी और 50MP सेल्फी कैमरा के साथ देगी दस्तक

Vivo अपने V लाइनअप में एक नई सीरीज वीवो V50 लॉन्च करने की प्लानिंग कर रहा है। अपकमिंग सीरीज में दो मॉडल अपग्रेड फीचर्स के साथ लॉन्च किए जा सकते हैं। फिलहाल सीरीज को लेकर कंपनी ने तो कुछ भी नहीं कहा है। लेकिन लॉन्च से पहले सीरीज के तमाम स्पेक्स और दूसरी चीजों की डिटेल सामने आ चुकी है।

By Yogesh Singh Edited By: Yogesh Singh Updated: Fri, 18 Oct 2024 06:00 PM (IST)
Hero Image
Vivo v50 सीरीज को लेकर कंपनी ने कुछ नहीं कहा है।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Vivo इन दिनों अपनी V50 सीरीज पर काम कर रहा है। कुछ दिन पहले वीवो वी40 सीरीज में दो मॉडल लॉन्च किए गए थे और अब इसके सक्सेसर के तौर पर कंपनी ने Vivo V50 को लॉन्च करने की तैयारी कर ली है। अपकमिंग सीरीज को तमाम अपग्रेड फीचर्स के साथ लाया जाएगा। इसके बारे में कंपनी ने तो कुछ नहीं कहा है, लेकिन IMEI डेटाबेस पर इसको देखा जा चुका है।

जहां इसके कुछ स्पेसिफिकेशन समेत लॉन्च की डिटेल मिली है। इसे कब लॉन्च किया जा सकता है और इसमें कंपनी क्या खूबियां ऑफर कर सकती है। सब यहां बताने वाले हैं।

लॉन्च को लेकर अपडेट

Vivo v50 सीरीज कब आएगी। फिलहाल इस बारे में कुछ भी स्पष्ट जानकारी नहीं है, लेकिन कहा जा रहा है कि इसे अगले फरवरी या मार्च में भारतीय मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है। इसमें भी कंपनी वीवो वी40 की तरह दो मॉडल लॉन्च कर सकती है। उम्मीद है कि अपकमिंग सीरीज कई मामलों में पिछली सीरीज की तुलना में अपग्रेड होगी, हालांकि डिजाइन जैसी कई चीजें बरकरार रह सकती हैं। साथ ही कलर ऑप्शन भी वही रह सकते हैं।

Vivo v50 सीरीज एक्सपेक्टेड स्पेक्स

फिलहाल, वीवो की यह सीरीज टेस्टिंग फेज में है। इसमें Vivo V50 और Vivo V50e लॉन्च हो सकते हैं। IMEI डेटाबेस पर इनका मॉडल नंबर क्रमश: V2427 और V2428 है। स्मार्टफोन कैमरा के लिहाज से और भी बेहतर हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें- लाइन में लगने का झंझट खत्म, वॉट्सऐप से भी बुक कर सकते हैं मेट्रो टिकट; आसान सा है प्रोसेस

Vivo v40 स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले- सीरीज के दोनों फोन 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करने वाली 6.78 इंच की 1.5K एमोलेड डिस्प्ले के साथ आते हैं। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 और रेजॉल्यूशन 2800 × 1260 पिक्सल है। डिस्प्ले की ब्राइटेस 4,500 निट्स है।

प्रोसेसर- वीवो वी40 में क्वालकॉम का Snapdragon 7 Gen 3 चिपसेट है। जिसे एड्रेनो 720 जीपीयू के साथ जोड़ा गया है। वहीं, प्रो मॉडल में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9200+ SoC प्रोसेसर दिया गया है, जो हैवी टास्किंग के लिए बना है।

कैमरा- वीवो वी40 में रियर पैनल पर 50MP मेन कैमरा और 50MP वाइड एंगल लेंस दिया गया है। फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 50MP का सेंसर है। बात प्रो मॉडल की करें तो इसमें 50MP मेन+50MP वाइड एंगल+50MP टेलीफोटो और 50MP फ्रंट कैमरा है।

बैटरी और ओएस- दोनों फोन 80W फ्लैश चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5,500 mAh बैटरी से पावर लेते हैं। इनमें एंड्रॉइड 14 पर आधारित Funtouch OS है।

यह भी पढ़ें- 6500 mAh बैटरी वाला फोन जल्द होगा लॉन्च, Qualcomm के पावरफुल प्रोसेसर के साथ होगी एंट्री