Move to Jagran APP

Vivo X Fold 3 Pro First Impression: स्लिम बॉडी और बड़ी बैटरी वाला फोल्डेबल पावरहाउस? सबसे खास फोन होने का दावा

Vivo ने अपने भारतीय कस्टमर्स के लिए अपना फोल्डेबल फोन Vivo X Fold 3 Pro को लॉन्च कर दिया गया है। इस फोन में अन्य फोल्डेबल फोन की तुलना में बड़ी बैटरी बेहतर कैमरा और स्लिम बॉडी होने का दावा किया गया है। इस फोन की कीमत डेढ़ लाख से अधिक है। आइये जानते हैं कि कंपनी का पहला फोल्डेबल फोन कैसे खास है।

By Ankita Pandey Edited By: Ankita Pandey Updated: Thu, 06 Jun 2024 04:09 PM (IST)
Hero Image
Vivo X Fold 3 Pro First Impression : जानिए क्यों खास है Vivo का पहला फोल्डेबल फोन
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। वीवो अपने पहले फोल्डेबल फोन एक्स फोल्ड 3 प्रो के लॉन्च के साथ ही भारतीय बाजार में धूम मचा रहा है। इस फीचर-पैक डिवाइस में देश की सबसे बड़ी फोल्डेबल बैटरी,पतला डिजाइन और प्रसिद्ध जीस कैमरा सिस्टम है। लेकिन क्या यह 2024 का सबसे खास फोल्डेबल फोन होने के अपने दावे पर खरा उतरा है?

यहां हम चर्चा करेंगे कि वीवो का ये फोल्डेबल फोन कैसे अलग है और इसमें क्या खास है, जो इसे अन्य फोल्डेबल डिवाइस से खास बनाता है।

फोल्डेबल फोन की कमियों पर खास ध्यान

  • फोल्डेबल फोन के साथ सबसे जरूरी प्वॉइट ड्यूरेबिलिटी, बैटरी लाइफ और कैमरा क्वालिटी रहे हैं। इनसे
  • जुड़ी चिंताओं के कारण फोल्डेबल फोन मेन स्ट्रीम में अपनी पकड़ नहीं बना पा रहे हैं।
  • मगर वीवो का दावा है कि उसने इन तीनों पहलुओं को ध्यान में रखते हुए अपने फोल्डेबल फोन को डिजाइन किया है। हालांकि इसकी बड़ी और कैमरा इस बात की पुष्टि करते हैं, लेकिन ड्यूरेबिलिटी की जांच में अभी थोड़ा समय लगेगा।
यह भी पढ़ें - शादी नहीं कर रहे इस देश के लोग, जी रहे अकेलेपन के साये में; अब सरकार खुद लॉन्च कर रही डेटिंग ऐप

सबसे बड़ी बैटरी वाला फोल्डेबल फोन

  • एक्स फोल्ड 3 प्रो अपनी विशाल 5,700mAh बैटरी के साथ अब तक का सबसे बेहतर फोल्डेबल फोन है।
  • इसमें वनप्लस ओपन से 18% और गैलेक्सी फोल्ड 5 से 30% बेहतर बैटरी परफॉर्मेंस मिल सकता है।
  • यूजर एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाते हुए कंपनी ने इसे 100W वायर्ड चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट दिया है, जहां बॉक्स में 120W चार्जर भी शामिल किया है।

Zeiss कैमरा सिस्टम

  • वीवो अपने फोन में बेस्ट कैमरा फीचर लाने के लिए जाना जाता है और Vivo की X सीरीज इसका अच्छा उदाहरण है।
  • कंपनी X Fold 3 Pro में भी इसी क्वालिटी को बरकरार रखते हुए बेहतर कैमरा विकल्प लाई है।
  • इस डिवाइस में ट्रिपल-सेंसर रियर सिस्टम है, जिसमें एक 50MP मुख्य सेंसर, एक 50MP अल्ट्रावाइड सेंसर और एक 64MP 3x पेरिस्कोप लेंस शामिल है ।
  • इस तीनों कैमरा को Zeiss ऑप्टिक्स और उनके सिग्नेचर T* कोटिंग के साथ पेश किया गया है।
  • इसके सभी कैमरों में टॉप क्लास डायनामिक रेंज दिया गया है। कम रोशनी में भी इस फोन का बेहतरीन बताया गया है।
  • फोन में यूनिक Zeiss-ट्यून्ड पोर्ट्रेट इफेक्ट भी दिया गया है। इसमें दो 32MP के सेल्फी कैमरे है, जो बेहतरीन क्वालिटी की इमेज देने का दावा करते हैं.

स्लिम डिजाइन और ड्यूरेबल हिंज

  • कंपनी का कहना है कि X फोल्ड 3 प्रो भारत का सबसे पतला फोल्डेबल है, जो अनफोल्ड होने पर सिर्फ 5.2mm और फोल्ड होने पर 11.2mm का है।
  • बड़े आकार के कैमरा आइलैंड के बावजूद, अनफोल्ड होने पर इसका वजन काफी संतुलित रहता है।

बड़ा और इमर्सिव डिस्प्ले

  • X फोल्ड 3 प्रो भारत में सबसे बड़ा फोल्डेबल डिस्प्ले पेश करता है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 8.03-इंच LTPO AMOLED पैनल और 4500 निट्स पीक ब्राइटनेस मिलती है।
  • इसमें 6.53 इंच का कवर डिस्प्ले होता है , जो समान पीक ब्राइटनेस और रिफ्रेश रेट के साथ आता है।
  • फोन के हर डिस्प्ले पर एक डुअल अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट स्कैनर, फोन को अलग-अलग ओरिएंटेशन में अनलॉक करने की सुविधा देता है।
यह भी पढ़ें - घंटो ऑनलाइन रहने पर बदल सकती है आपके दिमाग की कार्य प्रणाली, क्या कहती है स्टडी?