Vivo X Fold 3 Pro: भारत में इस दिन एंट्री लेगा वीवो का ये फ्लैगशिप फोन, मिलेंगी कई खास खूबियां
वीवो एक्स फोल्ड 3 प्रो को 6 जून को भारत में लॉन्च करने की पुष्टि हो गई है। वीवो ने आधिकारिक तौर पर भारत में अपने पहले फोल्डेबल फोन वीवो एक्स फोल्ड 3 प्रो के आगमन की घोषणा की। एक्स फोल्ड 3 प्रो में बुक-स्टाइल फोल्डिंग डिजाइन 8 इंच का इंटरनल फोल्डेबल डिस्प्ले और 6.53 इंच का बाहरी डिस्प्ले है। आइये इसके बारे में जानते हैं।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Vivo अपने कस्टमर्स के लिए एक नए फ्लैगशिप फोन के लॉन्च होने की तारीख निर्धारित कर दी गई है। एक्स फोल्ड 3 प्रो भारत में 6 जून को लॉन्च किया जाएगा। चीनी कंपनी ने गुरुवार (23 मई) को अपने एक्स पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी है।
इस बुक-स्टाइल फोल्डेबल डिवाइस को पहली बार मार्च में चीन में लॉन्च किया गया था। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर, Zeiss-ब्रांडेड कैमरे और 8 इंच की इनर फोल्डिंग स्क्रीन दी गई है। आइये इसके बारे में जानते हैं।
कब लॉन्च होगा फोन
- वीवो एक्स फोल्ड 3 प्रो भारत में 6 जून को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने एक प्रेस इंवाइट भेजा है, जिसमें इसकी जानकारी दी गई है।
- इसके साथ ही वीवो ने अपने X पोस्ट के जरिए भी अपने फ्लैगशिप फोन के लॉन्च की पुष्टि कर दी है।
Unmatched innovation. Superior design. Formidable power. That’s the #vivoXFold3Pro for you.
Get ready for #TheBestFoldEver. Available 6 June 2024.
Know more. https://t.co/SALdv9pJrN#TheBestFoldEver pic.twitter.com/FCqiteiO8E
— vivo India (@Vivo_India) May 23, 2024
- इतना ही नही फ्लिपकार्ट और वीवो ने लॉन्च को टीज करने के लिए अपनी वेबसाइटों पर डेडिकेटेड पेज भी बनाए हैं।
कितनी होगी संभावित कीमत और फीचर्स
फिलहाल कंपनी ने इसकी कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। हालांकि चीन में इसके 16GB रैम + 512GB स्टोरेज वर्जन को CNY 9,999 यानी लगभग 1,16,000 रुपये की कीमत पर पेश किया गया है।
डिस्प्ले- वीवो एक्स फोल्ड 3 प्रो को भारत में इसके फनटच ओएस के साथ पेश किया जा सकता है। इसमें 8.03-इंच 2K AMOLED इनर फोल्डेबल डिस्प्ले और 6.53-इंच AMOLED एक्सटर्नल डिस्प्ले होने की संभावना है।
प्रोसेसर- वीवो के इस प्रीमियम फोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर, 16GB तक LPDDR5X रैम और 1TB तक UFS4.0 स्टोरेज मिल सकता है। इसमें Vivo V3 इमेजिंग चिप और कार्बन फाइबर हिंज है।
कैमरा- वीवो एक्स फोल्ड 3 प्रो में जीस-ब्रांडेड कैमरा यूनिट है, जिसमें 50MP का मुख्य कैमरा मिल सकता है। सेल्फी के लिए इसमें 32MP का सेल्फी कैमरा मिलता हैं।बैटरी- इस फोन में 5,700mAh की बैटरी मिलती है, जो 100W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है।यह भी पढ़ें -UBON J18 Future Pods ईयरपॉड्स डिस्प्ले के साथ भारत में हुए लॉन्च, जानिए कीमत और खूबियां