14 दिसंबर को लॉन्च होंगे Vivo के दो नए स्मार्टफोन, पावरफुल प्रोसेसर के साथ मिलेगा दमदार कैमरा
चीन में लॉन्च के ठीक एक महीने बाद वीवो के नए स्मार्टफोन ग्लोबल स्तर पर लॉन्च होंगे। डिवाइस 14 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा। वीवो अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल पर लॉन्च को स्ट्रीम करेगा। ग्लोबल स्तर पर फोन की कीमत की घोषणा अभी नहीं की गई है। फोन चीन में चार कलर ऑप्टिव चेन ये ब्लैक स्टार ट्रेल ब्लू सनसेट ऑरेंज और व्हाइट मूनलाइट में लॉन्च किए गए थे।
By Anand PandeyEdited By: Anand PandeyUpdated: Tue, 12 Dec 2023 05:00 PM (IST)
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। वीवो ने 14 नवंबर को चीन में अपने बिल्कुल नए स्मार्टफोन- X100 और X100 Pro लॉन्च किए। अब कंपनी इसे ग्लोबल मार्केट में पेश करने वाली है। नए लॉन्च किए गए स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंशन 9300 प्रोसेसर सहित कई दमदार फीचर दिए गए हैं।
चीन में लॉन्च के ठीक एक महीने बाद वीवो के नए स्मार्टफोन ग्लोबल स्तर पर लॉन्च होंगे। डिवाइस 14 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा। वीवो अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल पर लॉन्च को स्ट्रीम करेगा।
Vivo X100 और X100 Pro की संभावित कीमत
पिछले महीने जब इसे चीन में लॉन्च किया गया था, तब Vivo X100 की कीमत 3,999 युआन (लगभग 45,600 रुपये) थी, जबकि X100 Pro सीरीज़ की कीमत 4,999 युआन (लगभग 57,000 रुपये) थी। ग्लोबल स्तर पर फोन की कीमत की घोषणा अभी नहीं की गई है। फोन चीन में चार कलर ऑप्टिव चेन ये ब्लैक, स्टार ट्रेल ब्लू, सनसेट ऑरेंज और व्हाइट मूनलाइट में लॉन्च किए गए थे।
ये भी पढ़ें: एंड्रॉइड से भी कम दाम में खरीदें iPhone 14, सेल में मिल रहा 34 हजार रुपये तक का डिस्काउंट
Vivo X100 और X100 Pro की स्पेसिफिकेशन
X100 और X100 प्रो 6.78-इंच घुमावदार AMOLED डिस्प्ले के साथ आते हैं जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ जुड़ा हुआ है। X100 में Sony IMX VCS सेंसर के साथ 50MP प्राइमरी सेंसर और Zeiss लेंस के साथ 64MP टेलीफोटो कैमरा है, जो 3x ऑप्टिकल जूम को सपोर्ट करता है।
दूसरी ओर, X100 Pro में Sony IMX989 लेंस के साथ 50MP का प्राइमरी सेंसर और 50MP Zeiss लेंस है, जो 4.3x ऑप्टिकल जूम सपोर्ट करता है। दोनों स्मार्टफोन 50MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरे से लैस हैं।ये भी पढ़ें: ASUS ROG Ally 8 series में जल्द लॉन्च होंगे नए स्मार्टफोन, लॉन्चिंग डेट को लेकर मिला बड़ा अपडेट