Vivo X100 Series: 4 जनवरी को भारत में लॉन्च होगी वीवो की ये पावरफुल प्रोसेसर से लैस सीरीज, जानें इसकी सभी डिटेल
वीवो 4 जनवरी को भारत में एक शानदार प्रोसेसर से लैस सीरीज को लॉन्च करने वाली है। इस सीरीज के तहत दो स्मार्टफोन लॉन्च किए जाएंगे। कंपनी के आधिकारिक X हैंडल पर इसकी जानकारी को कन्फर्म किया गया है। आगामी सीरीज को वीवो X90 के सक्सेसर के तौर पर लाया जाएगा। इसमें ब्रांड की तरफ से पावरफुल प्रोसेसर ऑफर किया जाएगा। आइए इसके बारे में जानते हैं।
By Yogesh SinghEdited By: Yogesh SinghUpdated: Tue, 26 Dec 2023 12:12 PM (IST)
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। वीवो इन दिनों अपकमिंग Vivo X100 सीरीज पर काम कर रही है। इस सीरीज की लॉन्च डेट को कंपनी ने कन्फर्म कर दिया है। आगामी सीरीज को वीवो X90 के सक्सेसर के तौर पर लाया जाएगा। इसमें ब्रांड की तरफ से पावरफुल प्रोसेसर ऑफर किया जाएगा। आइए इसके बारे में जानते हैं।
इस दिन दस्तक देगी Vivo X100 series
Mark your calendars for 04.01.2024 for a phone launch that takes everything to the next level.
#vivoX100Series #XtremeImagination #NextLevelOfImaging pic.twitter.com/3c9rTpPFmf
— vivo India (@Vivo_India) December 26, 2023
वीवो के आधिकारिक एक्स हैंडल पर इसकी लॉन्च डेट को कन्फर्म किया गया है। साझा किए गए टीजर वीडियो में अपकमिंग सीरीज के डिजाइन की झलक देखने को मिली है। इस सीरीज को 4 जनवरी को दोपहर 12 बजे भारत में लॉन्च किया जाएगा। 3 जनवरी को ये सीरीज मलेशिया में भी लॉन्च होगी। बता दें, चाइना में ये पहले ही एंट्री कर चुकी है।
Vivo X100 सीरीज के स्पेसिफिकेशन्स
- अपकमिंग सीरीज के तहत दो स्मार्टफोन लॉन्च किए जाएंगे। जो कि Vivo X100 और X100 Pro होंगे।
- दोनों स्मार्टफोन्स में 120 हर्टज के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करने वाली 6.78 इंच की Oled Curved डिस्प्ले मिलेगी। जिसका रेजॉल्यूशन 1.5k और पीक ब्राइटनेस 3000 निट्स की होगी।
- रिपोर्ट्स की माने तो दोनों स्मार्टफोन्स में Dimensity 9300 प्रोसेसर दिया जाएगा। इसमें LPDDR5x रैम और UFS 4.0 स्टोरेज मिलेगी। फोन एंड्रॉइड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करेगा।
- कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 5.4, वाई-फाई 7 का सपोर्ट, यूएसबी सी (USB 3.0), एनएफसी और IR ब्लास्टर मिलेगा।
ये भी पढ़ें- 100W चार्जिंग और 50MP कैमरा वाली Honor की इस सीरीज की जल्द होगी धमाकेदार एंट्री, यहां जानें जरूरी डिटेल
कैमरा और बैटरी की डिटेल
- इसके प्रो मॉडल में पावर देने के लिए 100 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5400 एमएएच की बैटरी मिलेगी।
- Vivo X100 में 5000 एमएएच की बैटरी प्रदान की जाएगी। जो 120 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।
- सीरीज के बेस मॉडल में बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। जिसमें 50 मेगापिक्सल (OIS) प्राइमरी, 50MP अल्ट्रावाइड सेंसर और 50MP का पेरिस्कोप टेलिस्कोप कैमरा दिया जाएगा।