Vivo X100 Ultra, X100s और X100s Pro की होने जा रही धमाकेदार एंट्री, इस दिन होंगे लॉन्च
वीवो अपने ग्राहकों के लिए तीन नए स्मार्टफोन Vivo X100 Ultra X100s और X100s Pro लाने जा रहा है। इन तीनों ही फोन को कंपनी चीन में लॉन्च करने जा रही है। इसी कड़ी में इन स्मार्टफोन की लॉन्च डेट को लेकर जानकारियां सामने आ चुकी हैं। फोन 13 मई को चीन के लोकल समय के मुताबिक शाम 7 बजे लॉन्च किए जाएंगे।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। वीवो अपने ग्राहकों के लिए तीन नए स्मार्टफोन Vivo X100 Ultra, X100s और X100s Pro लाने जा रहा है।
कंपनी ने इन तीन फोन की लॉन्च डेट को लेकर जानकारियां ऑफिशियल कर दी हैं। इन फोन को चीन में इसी महीने लॉन्च किया जा रहा है।
कब लॉन्च होंगे वीवो के नए स्मार्टफोन
कंपनी ने Vivo X100 Series की लॉन्च डेट को लेकर जानकारियां दी हैं कि फोन 13 मई को लोकल समय के मुताबिक, शाम 7 बजे लॉन्च किए जाएंगे।फिलहाल इन तीनों ही स्मार्टफोन को वीवो की चाइना ऑफिशियल वेबसाइट पर प्री-बुकिंग के लिए पेश कर दिया गया है। ऑफिशियल लिस्टिंग के साथ ही इन नए स्मार्टफोन के डिजाइन, कलर ऑप्शन और कॉन्फिगरेशन को लेकर डिटेल्स सामने आ चुकी हैं।
कैसे दिखते हैं वीवो के नए फोन
Vivo X100 Ultra
Vivo X100 Ultra को ग्राहकों के लिए black, white और titanium तीन कलर में लाया जा रहा है। इस फोन को कर्व्ड एज डिस्प्ले के साथ लाया जा रहा है। इसके अलावा, फोन तीन कैमरा मॉड्यूल और Zeiss ब्रांडिंग के साथ नजर आया है।Vivo X100 Ultra को कंपनी तीन कॉन्फिगरेशन 12 GB RAM + 256 GB storage, 16 GB RAM + 512 GB storage, और 16 GB RAM + 1 TB storage में ला रही है।Vivo X100s
Vivo X100s को कंपनी फ्लैट डिस्प्ले के साथ ला रही है। हालांकि, दोनों फोन का डिजाइन एक -जैसा ही दिखता है।Vivo X100s चार कॉन्फिगरेशन 12 GB RAM + 256 GB storage, 16 GB RAM + 256 GB storage, 16 GB RAM + 512 GB storage और 16 GB RAM + 1 TB storage में लाया जा रहा है। फोन चार कलर ऑप्शन cyan, black, white और titanium में लाया जा रहा है।Vivo X100s Pro
X100s Pro को कंपनी कर्व्ड एज स्क्रीन के साथ ला रही है। फोन black, white और titanium तीन कलर ऑप्शन में लाया जा रहा है।फोन तीन कॉन्फिगरेशन 12 GB RAM + 256 GB storage, 16 GB RAM + 512 GB storage और 16 GB RAM + 1 TB storage के साथ लाया जा रहा है।ये भी पढ़ेंः Vivo Y18 Series के दो नए फोन हुए लॉन्च, शुरुआती दाम 8 हजार रुपये से भी कम