Vivo X200 सीरीज का लॉन्च कन्फर्म, 200MP कैमरा के साथ जल्द होगी भारत में एंट्री
Vivo ने X200 सीरीज का इंडिया लॉन्च कन्फर्म कर दिया है। सीरीज में कंपनी दो फोन लेकर आ रही है। चाइना में कंपनी मिनी वेरिएंट भी लेकर आई है लेकिन भारत में इसकी एंट्री नहीं होगी। भारत में जल्द ही X200 और X200 Pro लॉन्च किए जाएंगे। इनमें मीडियाटेक का प्रोसेसर मिलेगा। साथ में दोनों में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले होगी।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। वीवो ने कुछ दिन पहले ही मलेशिया और चाइना में अपनी फ्लैगशिप Vivo X200 सीरीज को लॉन्च किया है। चीन में कंपनी X200, X200 Pro और X200 Pro मिनी को लेकर आई है। अब कंपनी सीरीज को भारत में भी उतारने की तैयारी कर रही है। यह सीरीज मीडियाटेक के फ्लैगशिप प्रोसेसर के साथ जल्द एंट्री मार सकती है। इसे वीवो ने एक्स हैंडल के जरिये हाल ही में टीज किया है।
जल्द लॉन्च होगी Vivo X200 सीरीज
वीवो ने अपने एक्स हैंडल पर एक टीजर जारी किया है, जिसमें कमिंग सून की टैगलाइन के साथ सीरीज का भारत लॉन्च कन्फर्म किया गया है। कंपनी ने माइक्रोसाइट जरिये कन्फर्म किया है कि भारत में मिनी वेरिएंट को लॉन्च नहीं किया जाएगा। देश में वीवो केवल X100 and X100 Pro को लेकर आ रहा है। माइक्रोसाइट पर दोनों ही मॉडल्स के प्रमुख स्पेसिफिकेशन के डिटेल भी कंपनी ने रिवील कर दी है। जिसके अनुसार दोनों ही फोन में परफॉर्मेंस के लिए Dimensity 9400 लगा होगा, जो ग्लोबल वेरिएंट में भी मिलता है।
कंपनी ने कहा है कि वीवो एक्स200 प्रो पहला स्मार्टफोन होगा, जो 200MP ZEISS APO टेलीफोटो कैमरा से लैस होगा। कंपनी ने सीरीज की असल डेट फिलहाल नहीं बताई है, लेकिन कहा गया है कि इसे नवंबर के अंत में या दिसंबर की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है।
What you thought was far... just got closer.
See the world not as it is, but as it could be.
Coming soon.#vivoX200Series pic.twitter.com/4BDe6qbWml
— vivo India (@Vivo_India) November 22, 2024
Vivo X200 और Vivo X200 Pro स्पेक्स
सीरीज के दोनों ही मॉडल ग्लोबली मौजूद हैं, तो इनकी सभी खूबियों की डिटेल सामने है। माइक्रोसाइट पर भी कुछ स्पेक्स कंपनी ने बता दिए हैं।डिस्प्ले- वीवो एक्स200 में 120 हर्टज रिफ्रेश रेट सपोर्ट वाली 6.67 इंच की क्वाड कर्व्ड डिस्प्ले है, जबकि प्रो मॉडल में डिस्प्ले का साइज 6.78 इंच है और इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है।चिपसेट- दोनों ही फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9400 प्रोसेसर है, जो पिछली सीरीज से परफॉर्मेंस में बेहतर है। इसमें एडवांस्ड Vivo V3+ चिप भी लगाई गई है।
रियर कैमरा- Vivo X200 में 50MP मेन कैमरा, 50MP अल्ट्रावाइड, 50MP Zeiss टेलीफोटो लेंस है। प्रो मॉडल में मेन और अल्ट्रावाइड कैमरा स्टैंडर्ड वेरिएंट के समान ही है। हालाकिं, टेलीफोटो लेंस प्रो मॉडल में 200MP Zeiss APO दिया गया है।सेल्फी- दोनों लेटेस्ट फोन में 32MP सेल्फी सेंसर दिया गया है।बैटरी और चार्जिंग- X200 में 5800mAh की बैटरी होगी, जबकि प्रो मॉडल में 6,000mAh की बैटरी होगी, इन्हें 90W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।