Move to Jagran APP

Vivo X200 Pro में मिलेगी बड़ी बैटरी, लॉन्च से पहले सामने आ चुकी है खूबियों की डिटेल

Vivo X200 Pro स्मार्टफोन वीवो एक्स100 प्रो के सक्सेसर के तौर पर पेश किया जाएगा। इसमें पिछले फोन की तुलना में कई अपग्रेड फीचर्स को शामिल किया जाएगा। लॉन्च से पहले अपकमिंग स्मार्टफोन के बारे में कई तरह की जानकारी सामने आ चुकी है। इसमें बैटरी को अपग्रेड किया जा सकता है। इसे साल के अंत में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।

By Yogesh Singh Edited By: Yogesh Singh Published: Sun, 23 Jun 2024 06:30 PM (IST)Updated: Sun, 23 Jun 2024 06:30 PM (IST)
स्मार्टफोन की डिस्प्ले और बैटरी सहित कई डिटेल सामने आई हैं।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। वीवो एक्स100 प्रो को मीडियाटेक डाइमेंशन 9300 चिपसेट के साथ लॉन्च किया गया था। अब अनुमान लगाया जा रहा है कि इसके सक्सेसर Vivo X200 Pro में डाइमेंशन 9400 चिपसेट होगा, जिसे अभी लॉन्च किया जाना है।

इस बीच एक नई रिपोर्ट में आगामी डाइमेंशन 9400 चिपसेट से लैस फ्लैगशिप स्मार्टफोन की डिस्प्ले और बैटरी सहित कई डिटेल सामने आई हैं। जिनसे संकेत मिलता है कि वीवो एक्स200 प्रो को जल्द ही ग्लोबली लॉन्च किया जा सकता है।

वीवो एक्स200 प्रो डिस्प्ले और बैटरी डिटेल

इस फोन के बारे में टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने वीबो पर जानकारी दी है। फोन का नाम तो स्पष्ट नहीं किया गया है। लेकिन, पता चलता है कि इसमें 1.5K पिक्सल रिजॉल्यूशन और पतले बेजल्स के साथ 6.7-इंच या 6.8-इंच का कर्व्ड डिस्प्ले हो सकता है।

वीवो एक्स200 प्रो में इन-डिस्प्ले ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर की तुलना में बेहतर सिंगल-पॉइंट अल्ट्रासोनिक अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर शामिल होने की उम्मीद है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ब्रांड वीवो एक्स200 प्रो में एक बड़ी बैटरी शामिल करेगा। जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। हालांकि इसकी क्षमता कितनी होगी यह स्पष्ट नहीं है। बता दें वीवो एक्स100 प्रो को 5,400mAh की बैटरी के साथ 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ पेश किया गया था।

वीवो एक्स200 प्रो एक्सपेक्टेशन

इस स्मार्टफोन के साल के अंत में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। इसमें जाहिर तौर पर वीवो एक्स100 से अपग्रेड किए जाएंगे। फोन लॉन्च होने के बाद वनप्लस 13 और iQOO 13 जैसे फोन को टक्कर देगा। फिलहाल, ये फोन भी लॉन्च नहीं हुए हैं। इस स्मार्टफोन की एंट्री फ्लैगशिप सेगमेंट में ही होगी। इसे पहले घरेलू मार्केट में लाया जा सकता है। उसके बाद ग्लोबली इसकी एंट्री होने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें- Vivo T3 Lite 5G की लॉन्च डेट से हट गया पर्दा, इस दिन पेश होगा वीवो का नया Smartphone


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.