Vivo X200 सीरीज जल्द मारेगी ग्लोबली एंट्री, 200MP कैमरा और 6000 mAh बैटरी से होगी लैस
Vivo X200 सीरीज का ग्लोबल लॉन्च कन्फर्म हो चुका है। कुछ दिन पहले ही इसे चाइना में लॉन्च किया गया था। सीरीज में कंपनी तीन मॉडल लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है। सीरीज के दिसंबर लास्ट तक भारत में भी लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। इसमें बड़ी बैटरी और पावरफुल प्रोसेसर जैसी खूबियां होगी। इन्हें IP68 की रेटिंग मिली होगी।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Vivo अपनी Vivo X200 सीरीज को ग्लोबली लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। कंपनी ने इस सीरीज को हाल ही में टीज किया है। जिससे इसका ग्लोबल लॉन्च कन्फर्म हुआ है। हालांकि सटीक लॉन्च डेट का खुलासा फिलहाल नहीं हुआ है। यह सीरीज चाइना में पहले से ही बिक्री के लिए मौजूद है। इसे दिसंबर के लास्ट तक भारत में भी लॉन्च किया जा सकता है। इस सीरीज में Vivo X200, X200 Pro और X200 Mini को लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।
Vivo X200: स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले और प्रोसेसर
वीवो एक्स200 सीरीज में एक्स200, एक्स200 प्रो और एक्स200 प्रो मिनी शामिल हैं, एक्स200 और एक्स200 प्रो में शानदार OLED डिस्प्ले हैं, एक्स200 में 6.67 इंच की स्क्रीन और एक्स200 प्रो में 6.78 इंच की थोड़ी बड़ी स्क्रीन है। दोनों ही फोन की डिस्प्ले 120 हर्टज के रिफ्रेश रेट और 1.5K रेजॉल्यूशन को सपोर्ट करती है। डिस्प्ले 4500 निट्स की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है।परफॉर्मेंस के लिए फोन में MediaTek Dimensity 9400 चिपसेट मिलता है। जिसे 16 जीबी तक रैम और 1 टीबी स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।
कैमरा
X200 में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ 50MP Sony IMX921 मेन कैमरा, 50MP अल्ट्रा-वाइड और 50MP टेलीफोटो लेंस दिया गया है। X200 Pro में 50MP LYT-818 मेन सेंसर, 50MP अल्ट्रा-वाइड लेंस और एक 200MP Zeiss APO टेलीफोटो कैमरा मिलता है। दोनों ही फोन में सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। X200 में 5,800mAh की बैटरी है, जबकि X200 Pro में थोड़ी बड़ी 6,000mAh की बैटरी है। दोनों ही 90W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं।