Move to Jagran APP

तीन तगड़े फोन लेकर आया Vivo, 4500 निट्स ब्राइटनेस वाली डिस्प्ले और 50MP Sony कैमरा से लैस

Vivo X200 सीरीज चाइना में लॉन्च हो गई है। लेटेस्ट सीरीज में Vivo X200 Pro Mini समेत तीन स्मार्टफोन लाए गए हैं। इसमें 4500 निट्स ब्राइटनेस को सपोर्ट करने वाली डिस्प्ले और मीडियाटेक Dimensity 9400 चिपसेट दिया गया है। यह कंपनी का सबसे लेटेस्ट चिपसेट है। इसमें 1TB तक स्टोरेज ऑप्शन मिलते हैं। साथ ही इनमें सोनी का कैमरा दिया गया है।

By Yogesh Singh Edited By: Yogesh Singh Updated: Tue, 15 Oct 2024 12:00 PM (IST)
Hero Image
वीवो X200 सीरीज में बिल्कुल नया वीवो X200 प्रो मिनी भी शामिल है।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। मीडियाटेक डाइमेंशन 9400 चिपसेट के लॉन्च के बाद वीवो ने चाइनीज बाजार में अपनी फ्लैगशिप X200 सीरीज को लॉन्च कर दिया है। लेटेस्ट सीरीज में वीवो X200 और वीवो X200 प्रो शामिल हैं, जो वीवो X100 और वीवो X100 प्रो के सक्सेसर के तौर पर आए हैं। इसके साथ ही डाइमेंशन 9400 SoC वाला वीवो X200 सीरीज में बिल्कुल नया वीवो X200 प्रो मिनी भी शामिल है। X200 सीरीज की कीमत कितनी है और क्या स्पेसिफिकेशन दिए गए हैं। आइए जानते हैं।

प्राइस और स्टोरेज वेरिएंट

Vivo X200

  • 12GB+256GB- CNY 4,299 (लगभग 51,000 रुपये)
  • 12GB+512GB- CNY 4,699 (लगभग 55,700 रुपये)
  • 16GB+512GB- CNY 4,999 (लगभग 59,200 रुपये)
  • 16GB+1TB- CNY 5,499 (लगभग 65,200 रुपये)

Vivo X200 Pro - प्रो वेरिएंट की शुरुआती कीमत CNY 5,299 (लगभग 62,850 रुपये) है। इसका टॉप वेरिएंट CNY 6,799 (लगभग 80,600 रुपये) में आया है। यह सैटेलाइट एडिशन फोन है। एकदम नए Vivo X200 Pro Min के बेस 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत CNY 5,299 (लगभग 62,800 रुपये) है।

वीवो एक्स200 और एक्स200 प्रो में टाइटेनियम, सैफायर ब्लू, नाइट ब्लैक और व्हाइट मूनलाइट कलर मौजूद हैं। वहीं, नए मिनी वेरिएंट में टाइटेनियम ब्लू, माइक्रो पाउडर (पिंक), स्ट्रेट फॉरवर्ड (व्हाइट) और सिंपल ब्लैक कलर लाए गए हैं।

Vivo X200 सीरीज स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले: वीवो X200 में 6.67 इंच की डिस्प्ले है, जबकि प्रो वेरिएंट में 6.78 इंच की स्क्रीन है। जो 1.5K OLED, 120Hz तक का रिफ्रेश रेट और 4500 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है।

प्रोसेसर: वेनिला और प्रो दोनों वेरिएंट में मीडियाटेक डाइमेंशन 9400 चिपसेट है।

रैम, स्टोरेज: वीवो X200 और वीवो X200 प्रो में 16GB तक रैम और 1TB की इंटरनल स्टोरेज है।

रियर कैमरा: X200 में Zeiss पावर्ड 50MP Sony IMX921 मेन सेंसर OIS के साथ, 50MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 50MP Sony IMX882 टेलीफोटो सेंसर है। प्रो वेरिएंट में OIS के साथ 50MP LYT-818 मेन कैमरा, 50MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर और V3+ इमेजिंग चिप के साथ 200MP Zeiss APO टेलीफोटो सेंसर है।

सेल्फी कैमरा: दोनों फ्लैगशिप फोन 32MP सेल्फी कैमरा से लैस हैं।

सॉफ्टवेयर: वीवो X200 और X200 प्रो ओरिजिन OS 5 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलते हैं।

बैटरी, चार्जिंग: वीवो X200 में 5,800mAh की बैटरी है, जबकि वीवो X200 प्रो में 90W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,000mAh की बैटरी है।

IP रेटिंग: वीवो X200 और X200 प्रो में IP68+IP69 वाटर और डस्ट रेजिस्टेंस रेटिंग है।

Vivo X200 Pro Mini

डिस्प्ले: नया वीवो एक्स200 प्रो मिनी 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ कॉम्पैक्ट 6.3-इंच 1.5K OLED LTPO डिस्प्ले पेश करता है।

प्रोसेसर: मिनी वेरिएंट में हाल ही में लॉन्च हुआ डाइमेंशन 9400 चिपसेट दिया गया है।

रैम, स्टोरेज: वीवो एक्स200 प्रो मिनी 16GB तक रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज प्रदान करता है।

रियर कैमरा: X200 प्रो मिनी में 50MP Sony LYT818 प्राइमरी कैमरा, 50MP अल्ट्रावाइड सेंसर और 100x डिजिटल जूम के लिए 50MP पेरिस्कोप सेंसर है।

सेल्फी कैमरा: सीरीज के दूसरे फोन की तरह इस कॉम्पैक्ट स्मार्टफोन में भी सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 32MP सेंसर है।

बैटरी, चार्जिंग: वीवो एक्स200 प्रो मिनी में 5,700mAh की बैटरी है जो 90W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है।

IP रेटिंग: X200 प्रो मिनी IP68+IP69 वाटर और डस्ट रेजिस्टेंस रेटिंग के साथ आता है।

यह भी पढ़ें- इंतजार खत्म! Google Pixel 9 Pro की 17 अक्टूबर से लाइव होगी सेल, ऑफर्स में कर पाएंगे खरीदारी