Move to Jagran APP

इंतजार खत्म! Vivo X80 सीरीज की इस दिन होगी लॉन्चिंग, जानें फोन से जुड़ी सारी डिटेल

वीवी की नई स्मार्टफोन सीरीज Vivo X80 सीरीज की भारत में लॉन्चिंग की तारीख का ऐलान हो गया है। यह कंपनी की फ्लैगशिप समार्टफोन सीरीज है। जो कि Vivo X70 सीरीज का अपग्रेडेड वर्जन होगी। आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से.

By Saurabh VermaEdited By: Updated: Tue, 10 May 2022 02:00 PM (IST)
Hero Image
Photo Credit - Vivo X80 File Photo
नई दिल्ली, टेक डेस्क। Vivo X80 Series Launch Date: वीवो (Vivo) ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज Vivo X80 की लॉन्चिंग का ऐलान कर दिया है। इस सीरीज को भारत में 18 मई 2022 की दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। Vivo X80 सीरीज की माइक्रो साइट को लाइव कर दिया गया है। इसे CinematographyRedefined टैग लाइन के साथ पेश किया गया है।

संभावित कीमत

Vivo X80 स्मार्टफोन सिंगल स्टोरेज ऑप्शन 12GB + 256GB स्टोरेज मॉडल में आएगा। इसकी संभावित कीमत 61,700 रुपये होगी। जबकि Vivo X80 Pro स्मार्टफोन 12GB+512GB स्टोरेज ऑप्शन में आएगा। इसकी कीमत 88,100 रुपये हो सकती है।

Vivo X80 स्पेसिफिकेशन्स

Vivo X80 स्मार्टफोन में एक 6.7 इंच क्वाड FHD+ एमोलेड डिस्प्ले दी जाएगी। फोन का पीक रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। प्रोसेसर सपोर्ट के तौर पर फोन में Mediatek Dimensity 9000 चिपसेट का इस्तेमाल किया जाएगा। फोन एंड्राइड 12 सपोर्ट के साथ आएगा। Vivo X80 स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा। फोन का मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल होगा। इसके अलावा 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 12 मेगापिक्सल पोर्टेट लेंस दिया जाएगा। फोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जाएगा। Vivo X80 स्मार्टफोन में 4500mAh बैटरी दी गई है, जो 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।

Vivo X80 Pro के स्पेसिफिकेशन्स

vivo X80 Pro स्मार्टफोन में 6.7 इंच QHD डिस्पले दी जाएगी। फोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 चिपसेट सपोर्ट के साथ आएगा। फोन का रिफ्रेश रेट सपोर्ट 120Hz है। फोन को एंड्राइड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आएगा। फोन के रियर में क्वाड कैमरा सेट्अप दिया गया है। इसका मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का होगा। साथ ही 48 मेगापिक्सल 5X पेरिस्कोप टेलिफोटो कैमरा दिया गया है। जबकि फ्रंट में 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है। Vivo X80 Pro में 4700mAh बैटरी दी जाएगी। जो 80W फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। साथ ही 10W रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।