Vivo X90 Series Launch: आ गए Vivo के ये शानदार स्मार्टफोन, मिल रहा लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर
Vivo के नए स्मार्टफोन Vivo X90 Vivo X90 pro और Vivo X90 pro Plus को चीन में मंगलवार यानी 22 को लॉन्च किया गया। नई फ्लैगशिप सीरीज़ पिछले साल के वीवो X80 मॉडल के अपग्रेटेड वर्जन है। इन फोन्स में Zeiss-ब्रांडेड कैमरा और कंपनी की V2 चिप की सुविधा हैं।
By Ankita PandeyEdited By: Updated: Wed, 23 Nov 2022 01:07 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। वीवो ने अपने अगली पीढ़ी के फ्लैगशिप स्मार्टफोन -Vivo X90, Vivo X90 pro और Vivo X90 pro Plus लॉन्च कर दिए हैं। जहां Vivo X90 और Vivo X90 pro मीडियाटेक डायमेंसिटी 9200 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। वहीं, Vivo X90 pro Plus में हाल ही में लॉन्च किया गय़ा स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर दिया गया है। बता दें कि यह इस प्रोसेसर के साथ आने वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन है।
मिलता है प्रीमियम डिजाइन
Vivo X90 सीरीज के स्मार्टफोन के तीनों वेरिएंट लेदर बैक पैनल के साथ प्रीमियम डिजाइन के साथ आते हैं। इसमें आपको पीछे की तरफ बड़ा कैमरा बम्प भी मिलता है। ये स्मार्टफोन चीन में एंड्रॉयड 13 ओएस पर आधारित Origin OS 3.0 पर काम करते हैं, जबकि इन डिवाइसों को अंतरराष्ट्रीय मार्केट में FunTouchOS के साथ पेश किया जाएगा।
Vivo X90 pro Plus के स्पेसिफिकेशंस
Vivo X90 pro + कंपनी का प्रीमियम फ्लैगशिप स्मार्टफोन है। इसमें 6.78 इंच का E6 एमोलेड LTPO डिस्प्ले है, जो 3200x1440 पिक्सल रेजोल्यूशन, 1800nits तक की पीक ब्राइटनेस, 1200Hz का टच सैंपलिंग रेट और 120Hz तक रिफ्रेश रेट के साथ आता है। यह 10-बिट पैनल है ,जो डॉल्बी विजन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर को भी सपोर्ट करता है।
यह भी पढ़ें- WhatsApp Location Sharing: क्या है वॉट्सऐप का लोकेशन शेयरिंग फीचर? ऐसे करता है काम
Vivo X90 pro+ में स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 है, जो क्वालकॉम का नया फ्लैगशिप प्रोसेसर है। इसमें 3.2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाला ऑक्टा-कोर सीपीयू है।ये फोन 12GB तक LPDDR5x रैम और 256/512GB (UFS 4.0) इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। फोन में दोनों स्लॉट्स पर 5G नेटवर्क के लिए सपोर्ट के साथ डुअल नैनो सिम कार्ड स्लॉट और वाई-फाई 6 और ब्लूटूथ 5.3 का सपोर्ट भी है।