भारत में एंट्री के लिए तैयार है Vivo का ये प्रीमियम फोन, धांसू प्रोसेसर और बड़े स्टोरेज का मिलेगा विकल्प
Vivo अपने नए स्मार्टफोन Vivo X90 को लॉन्च करने के लिए तैयार है। इस फोन को कल यानी 26 अप्रैल को लॉन्च किया जाना है। बता दें कि लॉन्च के पहले इस फोन के कुछ फीचर्स ऑनलाइन सामने आ गए है। आइये इसके बारे में जानते हैं।
By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyUpdated: Tue, 25 Apr 2023 05:59 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। जाना माना चीनी स्मार्टफोन ब्रांड वीवो अपने नए स्मार्टफोन X90 को लॉन्च करने के लिए तैयार है। इस फोन को कल यानी 26 अप्रैल दिन बुधवार को लॉन्च किया जाता है। बता दें कि ये फोन Vivo X80 का सक्सेसर है,जिसे पिछले साल लॉन्च किया गया था।
बता दें कि यह एक कैमरा-फोकस्ड प्रीमियम स्मार्टफोन्स फोन है। हालिया रिपोर्ट के अनुसार हैंडसेट फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे क्योंकि इसके लिए एक माइक्रोसाइट पहले ही रिटेलर की वेबसाइट पर लाइव हो चुकी है।
यह फ्लैगशिप फोन वीवो के होम मार्केट यानी चीन में नवंबर में पहले ही लॉन्च हो चुके हैं और इसे मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9000 प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है। फिलहाल इस फोन के भारत में लॉन्च होने से पहले इसकी कीमत और फीचर्स की जानकारी सामने आई है।
रिपोर्ट में मिली जानकारी
मीडिया रिपोर्ट में भारत में लॉन्च होने वाले वेरियंट्स के बारे में बताया गया है। साथ ही उनकी कीमत के बारे में भी जानकारी मिली है। बताया जा रहा है कि Vivo X90 में दो रैम और स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध होगा, वहीं वीवो X90 प्रो पिछले साल के X80 प्रो मॉडल की तरह केवल एक ही वेरिएंट में उपलब्ध होगा।
मिलेंगे ये स्टोरेज वेरिएंट
वीवो X90 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध होगा, जिसकी कीमत 59,999 रुपये होने की उम्मीद है। वहीं 12GB रैम और 256GB स्टोरेज विकल्प की कीमत 63,999 रुपये रखी गई है। बता दें वीवो X90 प्रो एक सिंगल 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध होगा, जिसकी कीमत 84,999 रुपये हो सकती है।