Move to Jagran APP

12GB तक रैम और 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट Vivo के इस फोन की कीमत आई सामने, यहां जाने फीचर्स और सेल से जुड़ी डिटेल

Vivo अपने कस्टमर्स के लिए हाल ही में एक नया फोन लाया है हम Vivo Y100t की बात कर रहे हैं जिसे कंपनी ने कुछ समय पहले ही चीन में पेश किया है। अब इस डिवाइस की कीमत भी सामने आ गई है। फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको 5000mAh की बैटरी 12GB तक रैम और 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी मिलती है।

By Ankita Pandey Edited By: Ankita Pandey Updated: Sat, 24 Feb 2024 05:30 PM (IST)
Hero Image
Vivo के इस फोन की कीमत आई सामने, यहां जानें डिटेल
 टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। वीवो ने अपने कस्टमर्स के लिए एक नया फोन लॉन्च किया है। इस फोन को चीन में पेश किया है। हम Vivo Y100t की बात कर रहे है, जिसकी कीमत को शुक्रवार को कंपनी द्वारा शेयर किया गया है।आपको बता दें कि कंपनी की लेटेस्ट Y सीरीज के स्मार्टफोन के तीन कलर ऑप्शन मिलता है।

इस फोन में आपको 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.64-इंच की LCD स्क्रीन मिलता है और 12GB तक रैम के साथ मीडियाटेक के डाइमेंशन 8200 चिपसेट मिलता है। आइये इसके बारे में जानते हैं।

Vivo Y100t की कीमत

  • Vivo Y100t को तीन स्टोरज ऑप्शन मिलता है। इसके 8GB+256GB रैम और स्टोरेज कॉन्फिगरेशन की कीमत CNY 1,449 यानी लगभग 17,560 रुपये से शुरू होती है।
  • वहीं हैंडसेट के 12GB+256GB और 12GB+512GB वेरिएंट की कीमत CNY 1,649 यानी लगभग 19,310 रुपये और CNY 1,849 यानी लगभग 21,660 रुपये है।
  • आपको बता दें कि इस फोन को 28 फरवरी को ऑनलाइन स्टोर पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। यह डिवाइस फार माउंटेन ग्रीन, मून शैडो ब्लैक और स्नोई व्हाइट कलर ऑप्शन में आता है।

यह भी पढ़ें - Google Chrome पर ब्लॉक करना चाहते हैं कोई वेबसाइट, बस फॉलो कर ले ये स्टेप्स

Vivo Y100t के स्पेसिफिकेशन

  • डिस्प्ले- वीवो Y100t एंड्रॉइड में 6.64-इंच फुल-HD+ LCD स्क्रीन मिलता है, जिसे 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ जोड़े गए है।
  • प्रोसेसर- इसमें मीडियाटेक के 4nm डाइमेंशन 8200 चिपसेट है, जिसमें 12GB तक LPDDR5 रैम और 12GB तक UFS 3.1 स्टोरेज है।
  • कैमरा- इस फोन में आपको डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें OIS के साथ 64MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का सेंसर है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें 16MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा है।
  • बैटरी- Vivo Y100t में 5,000mAh की बैटरी है, जिसे 120W SuperVOOC चार्जिंग और 65W USB-PD चार्जिंग सपोर्ट के साथ जोड़ा गया है।
यह भी पढ़ें - WhatsApp यूजर्स के लिए जल्द आ रहा है कमाल का फीचर, शेयर कर पाएंगे एचडी क्वालिटी वीडियो और फोटो