Move to Jagran APP

Vivo Y16: विवो ने लांच किया सस्ता स्मार्टफोन, जानिए सभी फीचर्स और कीमत

Vivo Y16 Vivo ने भारत में अपना एक और नया स्मार्टफोन Vivo Y16 लांच कर दिया है। यह एक 4G स्मार्टफोन है। कंपनी ने इसके 2 अलग अलग मॉडल पेश किए हैं। जानिए दोनों के बारे में विस्तार से।

By Kritarth SardanaEdited By: Updated: Mon, 26 Sep 2022 05:16 PM (IST)
Hero Image
Vivo Y16 photo credit - Vivo India
नई दिल्ली, टेक डेस्क। Vivo Y16 : चीन की कंपनी Vivo अपनी Y Series से पहले ही कई स्मार्टफोन भारत में लांच कर चुकी है। अब इसी सीरीज में कंपनी ने एक और स्मार्टफोन को जोड़ दिया है। कंपनी ने अपना नया फोन Vivo Y16 को भारत में लांच कर दिया है। यह एक 4G स्मार्टफोन है। विवो ने इस फोन के दो मॉडल पेश किए हैं। यह नया फोन कंपनी के Vivo Y15 और Y15C का अगला संस्करण है। कंपनी ने इस फोन को बाहर के बाज़ार में पहले ही लांच कर दिया था लेकिन अब इसे भारत में भी लांच कर दिया है।

Vivo Y16 के फीचर्स

• प्रोसेसर – कंपनी ने इस फोन में MediaTek Helio P35 का प्रोसेसर लगाया है।

• डिस्प्ले - इस फोन में 6.51 इंच का IPS डिस्प्ले दिया गया है। इसमें HD+ resolution मिलेगा।

• कैमरा – यह फोन डुअल कैमरा सेटअप के साथ लांच हुआ है। कंपनी ने इसमें 13 MP का मेन बैक कैमरा और 2 MP का दूसरा मैक्रो कैमरा फ़्लैश लाइट के साथ लगाया है। इसके अलावा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 5 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

• रैम और इंटरनल स्टोरेज- यह फोन 3 GB रैम और 32 GB इंटरनल स्टोरेज और 4GB रैम, 64 GB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। तो वहीं मेमोरी कार्ड के जरिये स्टोरेज को बढ़ाने का विकल्प भी मौजूद है।

• ओएस – विवो का यह फोन Android 12 पर आधारित FunTouch OS 12 UI पर काम करेगा।

• बैटरी- इसमें 5,000 MAH की बैटरी लगी हुई है। इसके साथ ही इसमें 10 W की फास्ट चार्जिंग का फीचर भी दिया गया है।

• नेटवर्क – यह 4G नेटवर्क के साथ लांच हुआ है।

रंग- विवो ने Y16 4G को Stellar Black और Drizzling Gold जैसे दो रंगों में पेश किया है।

वजन- इस फोन का वजन 183 ग्राम है।

• अन्य फीचर्स- इस फोन में डुअल सिम, 3.5 mm जैक, वाई फ़ाई, और ब्लूटूथ 5.1 जैसे सभी फीचर्स भी दिये गए हैं।

Vivo Y16 की कीमत

Vivo Y16 का 3/32 GB स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 9,999 रुपये है तो वहीं 4/64 GB स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 12,499 रुपये है।

यह भी पढ़ें- Vivo Y35 Review: Vivo के इस नए स्मार्टफोन मे क्या है खास, जानिए 

Vivo X80 lite लांच हुआ 256 GB इंटरनल स्टोरेज के साथ, जानिए फोन के सभी फीचर्स और कीमत