Move to Jagran APP

Vivo Y200 5G: वीवो के इस नए धांसू फोन का फर्स्ट लुक आया सामने, डिजाइन और फीचर्स जान करेगा खरीदने का मन

Vivo Y200 5G India Launch रिपोर्ट के मुताबिक Vivo Y200 की भारत में कीमत 24000 रुपये से कम होने की उम्मीद है। इसलिए हम उम्मीद कर सकते हैं कि यह डिवाइस एक मिड रेंज हैंडसेट होगा। इसके अलावा डिस्प्ले में पतले बेजल्स हो सकते हैं और किनारे भी सपाट हैं। वॉल्यूम रॉकर और पॉवर बटन दाहिने किनारे पर हैं। डिवाइस एंड्रॉइड 13 के साथ फनटचओएस के साथ आ सकता है।

By Anand PandeyEdited By: Anand PandeyUpdated: Mon, 16 Oct 2023 10:00 AM (IST)
Hero Image
इस फोन को दो कलर ऑप्शन- डेजर्ट गोल्ड और जंगल ग्रीन में लॉन्च किया जाएगा।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Vivo ने हाल ही में कई नए स्मार्टफोन पेश किया है। कंपनी हर हफ्ते कोई न कोई नया फोन पेश कर रही है। ब्रांड कुछ दिनों से Vivo Y200 5G के भारत लॉन्च को टीज कर रहा है। नई रिपोर्ट की माने तो इस फोन को दो कलर ऑप्शन- डेजर्ट गोल्ड और जंगल ग्रीन में लॉन्च किया जाएगा। 

Vivo Y200 को आधिकारिक तौर पर 23 अक्टूबर, 2023 को भारत में लॉन्च किया जाएगा। तारीख की पुष्टि Vivo द्वारा की गई है। आइए डिटेल से जानते हैं वीवो के इस अपकमिंग फोन कौन-कौन से नए फीचर देखने को मिल सकते हैं।

Vivo Y200 5G की कीमत

रिपोर्ट के मुताबिक, Vivo Y200 की भारत में कीमत 24,000 रुपये से कम होने की उम्मीद है। इसलिए हम उम्मीद कर सकते हैं कि यह डिवाइस एक मिड रेंज हैंडसेट होगा। इसके अलावा डिस्प्ले में पतले बेजल्स हो सकते हैं और किनारे भी सपाट हैं। वॉल्यूम रॉकर और पॉवर बटन दाहिने किनारे पर हैं।

Vivo Y200 5G 7.69mm जितना पतला और 190 ग्राम वजन के साथ लॉन्च हो सकता है। इसके अलावा, डिवाइस एंड्रॉइड 13 ओएस के साथ फनटचओएस स्किन के साथ आ सकता है।

ये भी पढ़ें: 50MP कैमरा और 12GB रैम के साथ भारत में लॉन्च हुआ Oppo Find N3 Flip, मिलेंगे कमाल के फीचर्स , यहां जानें कीमत

Vivo Y200 5G की स्पेसिफिकेशन्स

  • डिस्प्ले: 6.67-इंच FHD+ AMOLED
  • रैम और स्टोरेज: 8 जीबी रैम, 128 जीबी स्टोरेज
  • कैमरा: OIS + 2MP सेंसर के साथ 64MP प्राइमरी कैमरा
  • फ्रंट कैमरा: 16MP
  • प्रोसेसर: स्नैपड्रैगन 4 जेन 1
  • बैटरी: 4,800mAh, 44W फास्ट चार्जिंग

Vivo Y200 5G की कैमरा डिटेल्स

आगामी Y-सीरीज स्मार्टफोन में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन सपोर्ट के साथ 64MP प्राइमरी रियर कैमरा होने की उम्मीद है। इसके साथ 2MP का डेप्थ सेंसर और स्मार्ट ऑरा लाइट फ्लैश मिल सकता है। स्मार्टफोन में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16MP का सेल्फी कैमरा दिए जाने की उम्मीद है।

Vivo Y200 4800mAh बैटरी यूनिट से लैस हो सकता है। इसमें टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट पर 44W फास्ट चार्जिंग के लिए सपोर्ट है। Vivo Y200 में फुल HD+ रेजोल्यूशन के साथ 120Hz AMOLED डिस्प्ले होगा।

ये भी पढ़ें: Public Wi-Fi का करते हैं इस्तेमाल तो हो जाएं सावधान! एक गलती से हैक हो सकता है पूरा फोन; जानें बचने के तरीके