इको फाइबर लेदर वाला vivo Y200e 5G धमाकेदार एंट्री को तैयार, इन खूबियों के साथ होगा लॉन्च
वीवो अपने भारतीय ग्राहकों के लिए vivo Y200 को लॉन्च करने जा रहा है। कंपनी पिछले कुछ दिनों से इस अपकमिंग फोन को लेकर लगातार लेटेस्ट अपडेट जारी कर रही है। वीवो के इस अपकमिंग फोन की लॉन्चिंग डेट से भी पर्दा हट चुका है। कंपनी का यह फोन इसी महीने लॉन्च हो रहा है। लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक vivo Y200 फोन 22 फरवरी को लॉन्च हो रहा है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। वीवो अपने भारतीय ग्राहकों के लिए vivo Y200 को लॉन्च करने जा रहा है। कंपनी पिछले कुछ दिनों से इस अपकमिंग फोन को लेकर लगातार लेटेस्ट अपडेट जारी कर रही है।
वीवो के इस अपकमिंग फोन की लॉन्चिंग डेट से भी पर्दा हट चुका है। कंपनी का यह फोन इसी महीने लॉन्च हो रहा है। लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक vivo Y200 फोन 22 फरवरी को लॉन्च हो रहा है।
इको फाइबर लेदर फिनिश डिजाइन के साथ आएगा फोन
कंपनी ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर इस फोन का लैंडिंग पेज लाइव कर दिया है। इसी के साथ फोन की लुक भी दिखाई जा रही है।फोन को एक खास डिजाइन के साथ लाया जा रहा है। फोन का बैक कवर लेदर फिनिश मटैरियल के साथ तैयार किया गया है। इस डिजाइन के साथ फोन का लुक अट्रैक्टिव होने वाला है।
ये भी पढ़ेंः पहले से और सस्ता हो गया Samsung का पॉपुलर 5G Smartphone, कंपनी ने इतना कर दिया अब दाम
ट्रिपल रियर कैमरा सेंसर के साथ आएगा फोन
फोन को दो कलर ऑप्शन में लाए जाने की हिंट मिली है। ऑरेंज के अलावा, वीवो का यह फोन ब्लैक कलर ऑप्शन में भी आने वाला है।फोन के बैक साइड डिजाइन को देखें तो समझ आता है कि वीवो का यह फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और एलईडी फ्लैश के साथ लाया जा रहा है। बता दें, कंपनी की ओर से अभी तक फोन के की स्पेक्स को लेकर जानकारियां नहीं दी गई हैं। लॉन्चिंग से पहले इस फोन के स्पेसिफिकेशन को लेकर कुछ नए अपडेट सामने आ सकते हैं।Prepare to unleash your leathery Y'be! The all-new Y200e is here to level up your style quotient.
Know more https://t.co/HX2AmzrXPF#vivoY200e #vivoYSeries #ItsMyStyle pic.twitter.com/qHXeDCh4ZZ
— vivo India (@Vivo_India) February 18, 2024