Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Vivo Y28s की घटी कीमत, 5000 mAh बैटरी वाला फोन 13499 रुपये में खरीदें

वीवो ने Vivo Y28s स्मार्टफोन की कीमतें कम कर दी हैं। इसके सभी वेरिएंट को कम दाम में खरीदने का मौका है। इस फोन कुछ महीने पहले ही किफायती सेगमेंट में लॉन्च किया गया था। इसकी शुरुआती कीमत 13499 रुपये है। फोन में पावर के लिए 5000 mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा है।

By Jagran News Edited By: Yogesh Singh Updated: Fri, 04 Oct 2024 06:30 PM (IST)
Hero Image
वीवो ने Y28s के सभी वेरिएंट की कीमतें कम कर दी हैं

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। वीवो का नया स्मार्टफोन खरीदने वालों के पास सुनहरा मौका है। कंपनी ने अपनी 'Y' सीरीज में आने वाले Y28s के सभी वेरिएंट की कीमतें कम कर दी हैं। लॉन्च के वक्त इसे ज्यादा दाम में लॉन्च किया गया था, लेकिन अब इसे कम कीमत में खरीद सकते हैं। फोन की शुरुआती कीमत 13,499 रुपये है।

500 रुपये घटी कीमत

Vivo Y28s के सभी वेरिएंट की कीमत 500 रुपये घटने के बाद 4GB+128GB मॉडल के लिए 13,499 रुपये, 6GB + 128GB वेरिएंट के लिए 14,999 रुपये और टॉप-एंड 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 16,499 रुपये हो गई है।

Vivo Y28s: स्पेसिफिकेशन

फोन में 6.56 इंच की HD+ LCD स्क्रीन है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है और इसकी पीक ब्राइटनेस 840 निट्स तक है। यह MediaTek Dimensity 6100+ 5G SoCs और 8GB तक की रैम से लैस है। इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर, 50MP Sony IMX852 सेंसर, सेकेंडरी 2MP कैमरा और 8MP का फ्रंट कैमरा है। इसमें 15W फ्लैश चार्ज के साथ 5000mAh की बैटरी है। यह एंड्रॉइड 14 पर रन करता है।

कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, ब्लूटूथ 5.4, GPS और वाई-फाई शामिल हैं। सिक्योरिटी के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है। यह धूल और स्प्लैश से बचाव के लिए IP64 रेटिंग के साथ आता है।

Vivo V40e: स्पेसिफिकेशन

वीवो ने कुछ दिन पहले ही भारतीय मार्केट में अपनी V सीरीज में Vivo V40e स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इसमें शानदार स्पेसिफिकेश मिलते हैं।

डिस्प्ले: Vivo V40e में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.77-इंच FHD+ 3D कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले है।

प्रोसेसर: स्मार्टफोन में MediaTek डाइमेंशन 7300 चिपसेट है जिसे LPDDR4X रैम और UFS 2.2 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।

कैमरा: Vivo V40e में 50MP Sony IMX882 प्राइमरी सेंसर और 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा मिलता है। सेल्फी के लिए स्मार्टफोन में 50MP का अल्ट्रा-वाइड फ्रंट कैमरा है।

बैटरी, चार्जिंग: स्मार्टफोन में 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,500mAh की बैटरी है।

OS: फोन में एंड्रॉइड 14 के साथ Funtouch OS 14 चलता है।

दूसरे फीचर्स: यह IP64 डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, डुअल स्टीरियो स्पीकर और फोटो के लिए ऑरा लाइट के साथ आता है जो नोटिफिकेशन ब्लिंकर के रूप में भी काम करता है।

यह भी पढ़ें- Vivo V40e की सेल लाइव: प्रीमियम डिजाइन और 50MP सेल्फी कैमरा से लैस है स्मार्टफोन, ऑफर्स में खरीदें