Move to Jagran APP

5000mAh बैटरी, 50MP कैमरा और 8GB रैम के साथ आएगा Vivo Y300+, कीमत भी आई सामने

वीवो का यह फोन पिछले महीने चीन में लॉन्च हुए Vivo Y300 Pro सीरीज का मैंबर होगा। रिपोर्ट्स की माने तो वीवो Vivo Y300+ स्मार्टफोन को भारत में भी लॉन्च करेगा। Vivo Y300+ स्मार्टफोन में Qualcomm का Snapdragon 695 SoC दिया जाएगा। वीवो के इस फोन की सीधी टक्कर POCO X6 सीरीज Nothing Phone (2a) और OnePlus Nord 4 जैसे स्मार्टफोन से होगी।

By Jagran News Edited By: Subhash Gariya Updated: Mon, 07 Oct 2024 04:00 PM (IST)
Hero Image
Vivo Y300 Pro जैसा होगा कैमरा सेटअप (प्रतीकात्मक तस्वीर)
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी वीवो जल्द ही मिड रेंज में नया स्मार्टफोन लॉन्च करेगा। वीवा का अपकमिंग स्मार्टफोन IMEI डेटाबेस में Vivo Y300+ नाम से स्पॉट किया गया है। वीवो का यह फोन पिछले महीने चीन में लॉन्च हुए Vivo Y300 Pro सीरीज का मैंबर होगा। रिपोर्ट्स की माने तो वीवो Vivo Y300+ स्मार्टफोन को भारत में भी लॉन्च करेगा।

Vivo Y-सीरीज के स्मार्टफोन मिड रेंज में लॉन्च करता है। ये स्मार्टफोन 30 हजार रुपये से कम बजट में पेश किए जाते हैं। यहां हम आपको Vivo Y300+ स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं।

Vivo Y300+ के संभावित स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले: Vivo Y300+ स्मार्टफोन में 6.78-इंट का FHD+ OLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। फिलहाल फोन के रिफ्रेश रेट और डिस्प्ले स्पेक्स को लेकर कुछ भी जानकारी उपलब्ध नहीं है।

चिपसेट: Vivo Y300+ स्मार्टफोन में Qualcomm का Snapdragon 695 SoC दिया जाएगा। फोन में ग्राफिक्स के लिए Adreno GPU दिया जाएगा। बता करें प्रो मॉडल की तो इसमें Snapdragon 6 Gen 1 दिया गया था। इस फोन में 8GB RAM और 128GB स्टोरेज मिलेगा।

कैमरा: Vivo के अपकमिंग फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है। फोन में प्राइमरी कैमरा के साथ 2MP का सेकेंडरी कैमरा दिया जा सकता है। इस फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा। लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक फोन में Vivo Y300 Pro वाला ही कैमरा सेटअप मिलेगा।

बैटरी: वीवो के इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी जाएगी। इसमें 44W की फास्ट चार्जिंग मिलेगी। प्रो मॉडल की बात करें तो इसमें 6,500mAh की बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है।

यह भी पढ़ें: iOS 18.1 release date: iPhone यूजर्स को कब मिलेंगे Apple Intelligence के एडवांस फीचर, सामने आ गई डेट

Vivo Y300+ की संभावित की कीमत

Vivo Y300+ 5G स्मार्टफोन की कीमत को लेकर बताया जा रहा है कि इसका बेस वेरिेंट 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज के साथ 23,999 रुपये में लाया जा सकता है। वीवो के इस फोन की इंडियन मार्केट में सीधी टक्कर POCO X6 सीरीज, Nothing Phone (2a) और OnePlus Nord 4 जैसे स्मार्टफोन से होगी।