Move to Jagran APP

5000 mAh बैटरी के साथ Vivo लाया नया फोन, 32MP सेल्फी कैमरा और एमोलेड डिस्प्ले से लैस

Vivo Y300 Plus भारत में लॉन्च हो गया है। इस फोन को पिछले महीने चाइना में लाए गए Vivo Y300 प्रो से नीचे लाया गया है। दोनों में कई अंतर हैं। सबसे बड़ा अंतर बैटरी को लेकर है। प्रो में 80W चार्जिंग वाली 6500 mAh की बैटरी है। जबकि लेटेस्ट फोन में 44W चार्जिंग सपोर्ट वाली 5000 mAh की बैटरी दी गई है।

By Jagran News Edited By: Yogesh Singh Updated: Tue, 15 Oct 2024 07:00 PM (IST)
Hero Image
फोन केवल 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में आया है।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Vivo Y300 Plus भारत में लॉन्च हो गया है। कंपनी ने इस फोन को Y सीरीज में लॉन्च किया है। लेटेस्ट फोन 6.78 इंच के बड़े डिस्प्ले, एंड्रॉइड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम और 50MP प्राइमरी कैमरा जैसी खूबियों के साथ आया है।

प्राइस और सेल

वीवो के इस फोन को 23,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लाया गया है। यह कीमत इसके 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की है। फोन सिल्क ग्रीन और सिल्क ब्लैक कलर में आता है। फोन को वीवो इंडिया ई-स्टोर वेबसाइट से खरीदा जा सकता है। कंपनी एचडीएफसी / एसबीआई / आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड के साथ 1,000 रुपये की इंस्टेंट छूट दे रही है। जिसके बाद प्रभावी कीमत 23,999 रुपये हो जाती है।

Vivo Y300 Plus: स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले- फोन में 6.78 इंच फुल एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले दी गई है, जो 120 हर्टज के रिफ्रेश रेट और 2400 X1080 पिक्सल रेजॉल्यूशन को सपोर्ट करती है। इसमें वाटरड्रॉप नॉच भी है।

प्रोसेसर- स्मार्टफोन में क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट परफॉर्मेंस के लिए लगाया गया है। जिसे एड्रेनो जीपीयू के साथ जोड़ा गया है।

रैम और स्टोरेज- फोन केवल 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में आया है। इसकी स्टोरेज को एक्सपैंड किया जा सकता है।

ओएस- फोन एंड्रॉइड 14 बेस्ड फनटच ओएस कस्टम स्किन पर रन करता है।

कैमरा- इसमें रियर पैनल पर 50MP प्राइमरी कैमरा और 2MP का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए 32MP का सेंसर मिल रहा है।

बैटरी और चार्जिंग- फोन में 44W चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5000 mAh की बैटरी पावर के लिए दी गई है।

अन्य फीचर्स- स्प्लैश और धूल के कणों से सेफ रखने के लिए फोन को IP54 की रेटिंग मिली हुई है। इसमें सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है।

Vivo Y300 Pro से कितना अलग?

लेटेस्ट फोन सीरीज में Vivo Y300 Pro से नीचे है। जिसे चाइना में पिछले महीने ही लॉन्च किया गया था। इसमें प्रो वेरिएंट की तुलना में बड़ी डिस्प्ले और स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 चिपसेट दिया गया है। इन दोनों के बीच बड़ा अंतर बैटरी को लेकर है। प्रो मॉडल में 6,500 mAh की बैटरी है, जबकि लेटेस्ट फोन 5000 mAh बैटरी से लैस है। लेटेस्ट फोन का कंपेरिजन नथिंग फोन 2a, पोको एम6 और वनप्लस नॉर्ड सीई 4 जैसे कई स्मार्टफोन से होता है। 

यह भी पढ़ें- Realme ने लॉन्च किया विक्ट्री स्पीड डिजाइन वाला 5G फोन, गेमिंग के लिए पावरफुल प्रोसेसर