Move to Jagran APP

Vivo Y36 4G: 50MP कैमरा और 5,000mAh की बैटरी के साथ जल्द लॉन्च होगा वीवो का धांसू फोन, कीमत होगी बजट में फिट

Vivo Y36 4G India Launch Confirm Vivo Y36 को भारत में 20000 रुपये से कम में लॉन्च होने कि उम्मीद है। फोन के बारे में कुछ प्रमुख जानकारियां ऑनलाइन लीक हो गई है। वीवो Y36 को भारत में 18000 रुपये से 20000 रुपये के बीच लॉन्च किया जाएगा। (फोटो-जागरण)

By Anand PandeyEdited By: Anand PandeyUpdated: Thu, 08 Jun 2023 09:00 PM (IST)
Hero Image
Vivo Y36 4G specifications price in India and other details revealed ahead of the launch
नई दिल्ली, टेक डेस्क। Vivo जल्द ही भारत में एक नया मिड-रेंज स्मार्टफोन लॉन्च कर सकता है। एक नए लीक के अनुसार, Y36 4G भारत में 20,000 रुपये से कम कीमत में वीवो का नया स्मार्टफोन होगा। लीक हुए डिटेल से आगामी वीवो स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन, फीचर्स और लॉन्च टाइमलाइन का भी पता चलता है।

वीवो ने अभी तक आधिकारिक तौर पर किसी भी डिटेल का खुलासा नहीं किया है। नई लीक के में दावा किया गया है कि Y36 4G भारत में जून के मध्य में लॉन्च होगा।

Vivo Y36 4G की भारत में कीमत

Vivo Y36 को भारत में 20,000 रुपये से कम में लॉन्च होने कि उम्मीद है। फोन के बारे में कुछ प्रमुख जानकारियां ऑनलाइन लीक हो गई है। वीवो Y36 को भारत में 18,000 रुपये से 20,000 रुपये के बीच लॉन्च किया जाएगा। बता दें, Y36 4G को इंडोनेशिया में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है।

कंपनी ने Y36 4G इंडिया वेरिएंट के रैम और स्टोरेज वेरिएंट का खुलासा नहीं किया। इंडोनेशियाई वेरिएंट में 8GB रैम और 256GB स्टोरेज है और इसकी कीमत IDR 3,399,000 (लगभग 18,700 रुपये) है। Y36 4G का भारतीय वेरिएंट को दो कलर ऑप्शन - गोल्ड और ब्लैक में लॉन्च होगा।

Vivo Y36 4G की स्पेसिफिकेशन्स

वीवो वाई36 4जी के आगामी भारतीय वेरिएंट में 6.64 इंच का फुल-एचडी+ (2400 x 1080 पिक्सल) आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले होगा, जिसकी रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज होगी। उम्मीद की जा रही है कि फोन एंड्रॉइड 13 पर फनटचओएस 13 के साथ टॉप-ऑफ-द-बॉक्स बूट होगा। यह अपने इंडोनेशियाई वेरिएंट की तरह ही क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 SoC चिपसेट से लैस हो सकता है।

Vivo Y36 4G के फीचर्स

Vivo Y36 4G के इंडियन वेरिएंट को ग्लोबल वेरिएंट के समान 50MP के प्राइमरी सेंसर और 2MP के मैक्रो सेंसर के साथ एक ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। सेल्फी के लिए फोन में 16-मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया जा सकता है।

Vivo Y36 4G के भारतीय वेरिएंट में 44W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी होगी। यह 15 मिनट में फोन को 0 से 30 प्रतिशत तक चार्ज कर देती है। हैंडसेट के एनएफसी और ब्लूटूथ v5.1 कनेक्टिविटी को सपोर्ट करने की भी उम्मीद है।